छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भरतपुर में बिजली की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

कोरिया के भरतपुर में बिजली की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने सड़क पर चक्का जाम किया. प्रदर्शनकारी जनकपुर और भरपुर की बिजली व्यवस्था एक करने की मांग की है. जिससे बिजली सप्लाई हो सके.

भरतपुर में बिजली की समस्या
भरतपुर में बिजली की समस्या

By

Published : Jun 5, 2022, 1:25 PM IST

कोरिया:कोरिया जिले के भरतपुर में बिजली की समस्या से परेशान होकर ग्रामीण आंदोलन कर रहे हैं. बिजली समस्या को लेकर लोग कई बार प्रशासन से शिकायत कर चुके हैं लेकिन कोई सूध लेने वाला नहीं है. भरतपुर के ग्रामीण सड़कों पर उतर कर चक्काजाम किया है. सड़क के दोनों ओर वाहनों का लंबी कतार लग गई है.

भरतपुर में बिजली की समस्या

यह भी पढ़ें:इस पर्यावरण दिवस पर जानिए लीमदरहा मिडवे रिसॉर्ट की खासियत

बिजली की समस्या:गर्मी में लगातार बिजली की समस्या बनी रहती है. इस समस्या को लेकर प्रशासन को कई बार शिकायत कर चुके हैं लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया है. लोगों को भीषण गर्मी में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

प्रशासन की तरफ से कोई पहल नहीं: ग्रामीणों ने बताया कि हमलोगों ने कई बार बिजली विभाग को आवेदन किया गया. आज तक बिजली विभाग द्वारा कोई भी पहल नहीं की गई. वहीं घर में छोटे-छोटे बच्चे है जो गर्मी से उनका भी हाल बुरा है. रात में काफी दिक्कत होती है.

भरतपुर में बिजली की समस्या को लेकर सड़क उतरे लोग

ग्रामीणों का कहना है कि भरतपुर के नाम से ब्लाक मुख्यालय बना है. लेकिन सभी शासकीय कार्यालय जनकपुर में स्थित है. भरतपुर से केवल दो किलोमीटर दूर जनकपुर में लाइट रहती है, लेकिन भरतपुर में रात के समय लाइट नहीं होने से काफी परेशानी होती है. इलाके के विधायक से लेकर प्रशासन को ध्यान कई बार दिलाया गया. समस्या जस की तस बनी हुई है.

जनकपुर और भरतपुर की बिजली व्यवस्था एक करने की मांग:ग्रामीण कहना है कि बिजली समस्या का निदान हो सके. छतीसगढ़ बनने के कई साल बाद तक यह ब्लाक एमपी की बिजली पर निर्भर था. बाद में छतीसगढ़ से बिजली आपूर्ति होने के बाद भी परेशानी कम नहीं हो रही है. जनकपुर और भरपुर की बिजली व्यवस्था एक करने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details