ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने समूह के नाम पर लोन लिया था. परिवार की आर्थिक हालत खराब होने के कारण वे लोन की भरपाई करने में असमर्थ रहे, जिसके बाद बैंक और एजेंसियों द्वारा उन्हें लगातार परेशान किया जा रहा है. यहां तक कि बैंक ने तो उन्हें ये भी कह दिया है कि अगर पैसा नहीं जमा कर सकते हो तो किसी ट्रक के नीचे आ जाओ मर जाओ, पूरा पैसा माफ हो जाएगा. वहीं कुछ बैंक कर्मी उनके घर आकर बदतमीजी भी करते हैं .
कोरिया: लोन नहीं चुना पाने पर बैंक ने दी ग्रामीणों को ऐसी हिदायत, परेशान लोगों ने की थाने में शिकायत
ग्रामीणों ने थाने पहुंचे लोन नहीं चुका पाने पर बैंक और अन्य एजेंसियों द्वारा उन्हे परेशान किए जाने की शिकायत की है.
ग्रामीण
ग्रामीणों की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने जांच का आश्वासन दिया है. साथ ही पुलिस ने ये भी कहा है कि अगर लोन लिया है तो उसे देना ही पड़ेगा, लेकिन जिस तरह से बैंक कर्मी व्यवहार कर रहे हैं वह बैंक कर्मियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाता है. वहीं इस मामले में विधायक ने भी कहा है कि ग्रामीणों को अगर लोन की जरूरत महसूस हो तो ही लोन लेना चाहिए अनावश्यक रूप से लोन नहीं लेना चाहिए.