छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया: सड़क नहीं तो वोट नहीं, ग्रामीणों ने किया मतदान बहिष्कार करने का फैसला - PROTEST

कोरिया जिले के पोंडी ग्राम पंचायत के पंडोपारा गांव के लोगों ने इस बार बुनियादी सुविधाओं के अभाव के कारण वोट नहीं डालने का फैसला किया है.

प्रदर्शन करते ग्रामीण

By

Published : Apr 6, 2019, 5:32 PM IST

Updated : Apr 6, 2019, 5:41 PM IST

कोरिया: 17वीं लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग में अब महज कुछ ही दिन बचे हैं. चुनाव को देखते हुए राजनीतिक पार्टियों ने जनता को लुभाने के लिए कई लोक लुभावन वादों का पिटारा भी खोल दिया. उम्मीद जताई जा रही है कि इस वर्ष लोग अपने प्रतिनिधियों को चुनने के लिए भारी संख्या में वोट कर सकते हैं, लेकिन कोरिया जिले के पोंडी ग्राम पंचायत के पंडोपारा गांव के लोगों ने इस बार बुनियादी सुविधाओं के अभाव के कारण वोट नहीं डालने का फैसला किया है.

वीडियो

पंडोपारा गांव में सड़क-पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं के अभाव के कारण ग्रामीण आक्रोशित हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि, वे लंबे समय से जनप्रतिनिधियों से गांव में आने-जाने के लिए एक सड़क की मांग करते रहे हैं, लेकिन आज तक किसी ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया. पंडो जनजाति के 350 की आबादी वाले गांव में सड़क तक नहीं है. बारिश के दिनों में लोगों को गांव से बाहर आने-जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

ग्रामीण बताते हैं कि, बारिश के दिनों में उनके गांव का संपर्क बाकी गांवों से टूट जाता है. इसके कारण बच्चे स्कूल तक नहीं जाते. अगर गांव में किसी की तबीयत खराब हो जाये तो वो भगवान भरोसे ही रहता है. गांव में स्कूल, अस्पताल, पीने का पानी समेत कई बुनियादी सुविधाओं का अभाव है. ग्रामीण बताते हैं कि, गांव में बुनियादी सुविधाओं के लिए वे कई बार जनप्रतिनिधियों से मिले हैं, लेकिन उनकी समस्याओं का कोई समाधान नहीं मिला. गांववालों ने कहा कि हार कर उन्होंने मतदान बहिष्कार का फैसला लिया है.

Last Updated : Apr 6, 2019, 5:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details