कोरिया : भारत देश में जितनी तेजी से बेरोजगारी बढ़ती जा रही है. उतनी ही तेजी से ठगी करने का तरीका भी नया होता जा रहा ( Vacancy out in Koriya is fake) है. ठग हर दिन एक नया तरीका लोगों से पैसा ऐंठने के लिए निकालते हैं.कई बार तो ठग लोगों की पूरी गाढ़ी कमाई साफ कर देते हैं.कई बार ऐसे ठगों को पुलिस पकड़ती है. सजा भी होती है.लेकिन जेल से छूटने के बाद ये लोग फिर से इसी धंधे में लग जाते हैं.आलम ये है कि कई बार ठगी के आरोपों पकड़े जाते हैं.लेकिन कुछ मामलों को छोड़कर ठगे गए पैसों की रिकवरी नहीं होती. बीते दिनों कोरिया जिले में ऐसा ही एक मामला सामने आया.
ठगों ने निकाली फर्जी वैकेंसी :आपको बता दें कि सुदूर वनांचल विकासखंड भरतपुर के लगभग सभी ग्राम पंचायतों में डाक द्वारा एक विज्ञापन भेजा गया (Fake vacancy reached by post in development block Bharatpur) है. जिसमें सहायक शिक्षक,कंप्यूटर टीचर,नर्सरी टीचर और प्राइमरी टीचर की भर्तियां 4-4 पदों की निकाली गई है. इसका वेतनमान 2500 से लेकर 18500 तक बताया गया है. जिसमें भर्ती के नाम पर बेरोजगारों से पैसे लिए जा रहे हैं. इस विज्ञापन में फॉर्म शुल्क निर्धारित है. जो अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए 550 और सामान्य वर्ग के लिए 650 रखी गई है. ठगों ने अभ्यर्थियों को बैंक ड्राफ्ट एजुकेशनल सर्विस न्यू दिल्ली के नाम से बनवाने को कहा है. साथ ही फार्म भरने की अंतिम तिथि 20 जुलाई रखी है. जिस पते पर फॉर्म भेजना है वह पता भी दिल्ली का दर्शाया गया है. जिसके बाद बताया गया है कि एजुकेशनल सर्विसेज न्यू दिल्ली अभ्यर्थियों का चयन कर ग्राम पंचायतों को बताएगा.
ग्राम पंचायतों को नहीं है जानकारी :जब ईटीवी भारत (ETV Bharat investigates fake vacancies) नेफार्म के बारे ग्राम पंचायतों के सरपंच और सचिव से बात की तो उन्होंने इस भर्ती की आधिकारिक पुष्टि नहीं की. रही बात चयनित अभ्यर्थियों के नाम को ग्राम पंचायतों के सरपंच को देने की तो सरपंच बच्चों की बैठने की व्यवस्था और शिक्षकों का पेमेंट कहां से करेगा. जिससे यह भर्ती फर्जी साबित हो रही है.