कोरिया :एयरटेल में नौकरी लगाने के नाम पर शहर में दो लड़के विज्ञापन का पम्पलेट (advertisement pamphlet) चिपका रहे थे. इस दौरान पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी (police patrol party) की उन पर नजर पड़ी. पूछताछ में जब आरोपी कुछ भी साक्ष्य नहीं दे पाए तो आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई (legal action) करते हुए न्यायालय में पेश कर दोनों को जेल भेजा गया.
फव्वारा चौक पर पुलिस ने पंपलेट चिपकाते पकड़ा
थाना बैकुंठपुर अंतर्गत कोतवाली पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान उत्तर प्रदेश निवासी दो युवकों इंद्रेश कुमार और अमित सिंह को एयरटेल में नौकरी लगाने वाले विज्ञापन पम्पलेट को फव्वारा चौक बैकुंठपुर में चिपकाते देखा. पेट्रोलिंग पार्टी ने उन दोनों को विज्ञापन के बारे में विस्तार से बताने को कहा, जिसमें दोनों कुछ बता नहीं पाए. पुलिस को शक हुआ कि विज्ञापन फर्जी है और इस शक के आधार पर विज्ञापन में दिये गए नम्बरों पर फोन लगाया गया. इसमें सभी नम्बर इंगेज रहा और फोन भी नहीं लगा. इस संबंध में एयरटेल कंपनी से कोतवाली टीम ने जानकारी चाही तो पता लगा कि नौकरी के लिए ऐसा कोई भी विज्ञापन जारी नहीं किया गया है.