कोरिया: मनेन्द्रगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ स्टाफ के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है.
बदसलूकी का लगाया आरोप
कोरिया: मनेन्द्रगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ स्टाफ के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है.
बदसलूकी का लगाया आरोप
अस्पताल में पदस्थ स्टाफ नर्स का आरोप है कि दोनों युवकों से उसके साथ बदसलूकी की. इसके साथ ही मौके पर मौजूद शिशु रोग विशेषज्ञ एसएस सिंह का कहना है कि जब उन्होंने युवकों को रोकने की कोशिश की तो वो उनके साथ मारपीट पर उतारू हो गए.
पुलिस गिरफ्त में दोनों आरोपी
घटना के बाद से स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के सदस्यों ने थाना और एसडीएम के पास जाकर ज्ञापन सौंपा. मामले में एसडीएम ने पुलिस को मामला दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए, जिसपर अमल करते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.