छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया: डॉक्टर के साथ मारपीट करने वाले दो युवक गिरफ्तार

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ कर्मचारियों ने दो घायल युवकों पर बदसलूकी का आरोप लगाया है.

डॉक्टर के साथ मारपीट, सौपा ज्ञापन

By

Published : Jul 23, 2019, 4:03 PM IST

कोरिया: मनेन्द्रगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ स्टाफ के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है.

डॉक्टर के साथ मारपीट, सौपा ज्ञापन
रविवार की रात बाइक से गिरकर घायल हुए दो युवक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. जहां उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया.

बदसलूकी का लगाया आरोप

अस्पताल में पदस्थ स्टाफ नर्स का आरोप है कि दोनों युवकों से उसके साथ बदसलूकी की. इसके साथ ही मौके पर मौजूद शिशु रोग विशेषज्ञ एसएस सिंह का कहना है कि जब उन्होंने युवकों को रोकने की कोशिश की तो वो उनके साथ मारपीट पर उतारू हो गए.

पुलिस गिरफ्त में दोनों आरोपी

घटना के बाद से स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के सदस्यों ने थाना और एसडीएम के पास जाकर ज्ञापन सौंपा. मामले में एसडीएम ने पुलिस को मामला दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए, जिसपर अमल करते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details