छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया के जंगल में लकड़ी काट रही महिला पर दो भालू टूट पड़े, हुई जख्मी - कोरिया में महिला पर भालू का हमला

मनेंद्रगढ़ के ग्राम पंचायत चनवारीडांड के जंगल में दो भालू एक महिला के ऊपर हमला कर दिया. हमले में महिला घायल हो गई. महिला का इलाज चल रहा है.

bears attack
भालू

By

Published : Apr 17, 2022, 10:25 AM IST

कोरिया: मनेंद्रगढ़ के ग्राम पंचायत चनवारीडांड के जंगल में दो भालू महिला के ऊपर हमला कर दिया. भालू के हमले में महिला बूरी तरह घायल हो गई. घायल महिला को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. घायल महिला का इलाज जारी है.

यह भी पढ़ें:मरवाही में भालुओं का युवक पर जानलेवा अटैक, हालत गंभीर

जानें पूरी घटना:मनेन्द्रगढ के ग्राम पंचायत चनवारीडांड के तीन महिलाएं शाम के समय लकड़ी काटने जंगल गई थीं. वहीं लकड़ी काटने की नियत से तीनों महिलाएं अलग-अलग होकर लकड़ी काटने चली गई. इसी दौरान दो भालू लकड़ी काट रही एक महिला फुलबाई के ऊपर हमला कर दिया. भालू के हमले से फुलबाई बुरी तरह जख्मी हालत में चिलाने लगी.

वहीं फुलबाई की आवाज सुनते ही अन्य दो महिलाएं घटना स्थल की ओर दौड़ पड़ी. उसने देखा कि दो भालू में से एक भालू ने फुलबाई को पकड़ रखा है. जिस पर तत्काल दोनों महिलाओं ने अन्य लोगों की सहायता से भालुओं को भगाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details