छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नौकरी लगवाने के नाम पर 5 लाख की ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार - दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया

पुलिस ने पांच लाख से अधिक रुपए की ठगी करने वाले आरोपियों को अंबिकापुर के दरिमा से गिरफ्तार किया है. दोनो आरोपी पिछले एक साल से फरार थे.

Two accused arrested
दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Mar 11, 2021, 2:57 PM IST

Updated : Mar 12, 2021, 12:24 PM IST

कोरिया: नौकरी लगवाने के नाम पर पांच लाख से ज्यादा रुपए की ठगी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपी पिछले 1 साल से फरार थे.पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को अंबिकापुर के दरिमा से गिरफ्तार किया.

पुलिस ने आरोपियों को अम्बिकापुर के दरिमा से गिरफ्तार किया

पुलिस ने बताया कि आरोपी हरिओम नारायण पांडे और उसका भाई मिथलेश पांडे ने पीड़ित के घर जाकर अपनी जान-पहचान बनाई. आरोपियों ने पीड़ित को रायपुर में नौकरी का झांसा दिया.

बिलासपुरः माला गूंथने के नाम पर ठगी करने वाली दो महिलाएं गिरफ्तार

नौकरी लगवाने के नाम पर की ठगी

आरोपी ने पीड़ित से कहा कि अभी भर्तियां चल रही है. जो पहचान के हों उन सबकी नौकरी लग जाएगी. आरोपियों के झांसे में पीड़ित आ गया. और पीड़ित शत्रुघ्न लाल रजक और उसके एक साथी दीपेंद्र जोलहे और उसकी बहन तुलसी से नौकरी लगवाने के नाम पर दो-दो लाख रुपये के हिसाब से पांच लाख रुपए

50 हजार के जेवरात भी लिए

नौकरी के नाम पर आरोपियों ने सभी से दो-दो लाख रुपये के हिसाब से पांच लाख रुपए लिए. नौकरी लगवाने में नकद रुपये कम पड़ने पर आरोपी ने पीड़ित से 50 हजार के जेवरात ले लिए.

कुछ समय बीतने के बाद पीड़ित पक्ष ने नौकरी के बारे पूछा तो आरोपी ने कहा कि नौकरी लग जाएगी. नौकरी नहीं लगने पर पीड़ित ने अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपियों ने पैसे नहीं दिए. जिसके बाद पीड़ित ने थाने में शिकायत की. शिकायत मिलने पर चौकी प्रभारी ने इसकी जानकारी कोरिया पुलिस अधीक्षक को दी.

जिसके बाद एक टीम गठित कर आरोपी की तलाश की गई. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दोनों आरोपियों को अंबिकापुर जिले के दरिमा से गिरफ्तार कर लिया. जिसके आधार पर आरोपी हरिओम नारायण पांडेय और निखिल पांडेय को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया.

Last Updated : Mar 12, 2021, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details