कोरियाःरिहायशी इलाके में लगातार भालुओं की आवाजाही बढ़ गई है. एक भालू जंगल से निकलकर रोड पर घूमते देखा गया. भालू को देखकर लोग रास्ते में ही खड़े हो गए. कुछ देर बाद भालू खुद वापस जंगल में चला गया. लोगों का कहना है कि वन विभाग इसके लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है. जिससे लोगों में दहशत का महौल बना रहता है.
क्षेत्र में भालू के आने से दहशत का माहौल बन गया है. भालू कभी हमला ना कर दे इससे लोग डरे हुए हैं. ग्रामीण इलाकों के अलावा शहरी इलाकों में भी भालू पहुंच रहा है. बावजूद इसके संबंधित विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. कभी भी भालू किसी पर जानलेवा हमला कर सकता है और कोई बड़ी घटना का कारण भी बन सकता है. वन विभाग कार्यालय के सामने ही एक भालू जंगल से निकलकर रोड पर आ गया था. जिससे लोगों ने डर कर अपनी गाड़ी रोक दी.