छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया: हाथियों की धमक से ग्रामीणों में दहशत - terror of two elephants in koriya

कोरिया के भालूडाड के जंगलों में दो हाथियों का आगमन हुआ है. ये हाथी मध्यप्रदेश की सीमा से आए हैं. हाथियों के आगमन से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. वन विभाग ने भी इलाके में निगरानी बढ़ा दी है.

terror of elephant
हाथियों का आतंक जारी

By

Published : Mar 6, 2021, 7:04 PM IST

कोरिया: ग्राम पंचायत केल्हारी के भालूडाड के जंगल में दो हाथियों का आगमन हुआ है. मध्यप्रदेश के सरहदी इलाके से विचरण करते हुए दोनों हाथी इस वनपरिक्षेत्र में पहुंच गए हैं. हाथियों के आगमन से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है. जानकारी मिलते ही वन विभाग अलर्ट हो गया है. इलाके में हाथियों की सतत निगरानी में वन विभाग जुट गया है.

अबतक राहत की बात ये है कि दोनों हाथियों ने कुछ नुकसान नहीं पहुंचाया है. वन विभाग ने ग्रामीणों से सावधानी बरतने और क्षेत्र में किसी भी तरह की छेड़खानी नहीं करने का सख्त निर्देश दिया है. ग्रामीणों की मानें तो दोनों हाथियों ने केल्हारी वन क्षेत्र के भालूडांड जंगल को अपना आशियाना बनाया है. इसके चलते आस-पास के ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है. ग्रामीण रतगजा कर हाथियों पर नजर रख रहे हैं.

धान खरीदी केंद्र में घुसे हाथी, चौकीदार को उतारा मौत के घाट

हाथियों का आतंक जारी

लगातार कोरिया जिले के वन परिक्षेत्र में हाथियों का आतंक जारी है. इसके पहले भी हाथियों के दल ने इलाके में जमकर उत्पात मचाया था. कई लोगों को मौत के घाट उतार दिया था. जिले के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी हाथियों का आगमन जारी है. हाल ही में गरियाबंद के कुंडलभाटा धान संग्रहण केंद्र में घुसकर हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया. हाथियों ने वहां के चौकीदारी की कुचलकर जान ले ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details