कोरिया: जिला मुख्यालय बैकुंठपुर से लगे सलका ग्राम पंचायत में 6 से अधिक मवेशियों की मौत का मामला सामने आया है. एक स्थानीय अनुराग दुबे ने मवेशियों को जहर देकर मारने की आशंका जताई है. जबकि पशु विभाग के डॉ शर्मा ने बताया कि इस क्षेत्र में सर्वे करा लिया गया है. जानवरों को किसी भी प्रकार की बीमारी नहीं है, ऐसे में जहर खिलाने की आशंका लग रही है. उन्होंने यह भी कहा कि मवेशियों की मौत का पता पोस्टमार्टम के बाद ही चल पाएगा.
आधा दर्जन मवेशियों की मौत
बैकुंठपुर से लगे सलका गांव और उसके पीछे जंगल में मवेशियों की मौत की जानकारी मिली थी. जहां पहुंचने पर कई मवेशियों के शव पड़े मिले. इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पशु विभाग को दी. जिसके बाद पशु विभाग के दो चिकित्सक घटना स्थल पहुंचे. साथ ही मवेशी पालकों को भी इसकी जानकारी दी गई. मवेशी पालक अनिरूद्ध सिंह ने बताया कि उनके दो मवेशी की मौत हुई है, दोनों को चरवाहा ले गया था उसके बाद उनकी मौत की जानकारी मिली.