कोरिया : जिले के नगर पंचायत झगराखंड में संचालित शासकीय अनुदान प्राप्त स्कूल में बच्चे जर्जर भवन में पढ़ने को मजबूर हैं. स्कूल के इस भवन को आजादी से पहले यानी 1932 में तैयार किया गया था. वहीं RES के इंजीनियर ने सालभर पहले भवन को जर्जर बताकर कभी भी गिर जाने की बात कही थी, लेकिन आज भी स्कूल भवन जस का तस संचालित हो रहा है.
बता दें कि 1932 में बने स्कूल भवन में आज भी कक्षाएं संचालित की जा रही हैं, जर्जर भवन में चल रहे इस स्कूल में मिडिल और प्राइमरी के बच्चे अध्ययनरत हैं. यहां पढ़ने वाले बच्चों की संख्या 150 है . जानकारी के मुताबिक शिक्षकों ने इसकी जानकारी SDM कार्यालय में कई बार दी थी, जिसके बाद नए भवन का निर्माण कराया गया, लेकिन कई साल बीत जाने के बाद भी नए भवन में बच्चों को शिफ्ट नहीं किया गया.