कोरिया:ऐसे तो राज्य और केंद्र सरकार की ओर से दिव्यांगों के लिए कई योजनाएं चल रहीं हैं. लेकिन धरातल में जमीनी स्तर पर इन योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों को नहीं मिल पा रहा है. इसके कई उदाहरण समय-समय पर सामने आते हैं. ऐसा ही एक उदाहरण कोरिया में सामने आया है यहां एक रूपेश नाम के दिव्यांग व्यक्ति आज भीख मांगकर खाने को मजबूर हैं. किसी वक्त सराकारी कार्यालय में नौकरी कर रहे रूपेश आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे हैं. मजबूरी में भीख मांगकर अपना और अपनी पत्नी का पेट भर रहे हैं.
पढ़ें:CM भूपेश बघेल, पीएल पुनिया अचानक पहुंचे मंत्री टीएस सिंहदेव के निवास, जानें क्या है वजह ?
रूपेश की हाइट बहुत कम है. साथ ही उनके पैरों में दिक्कत है. वो डेडे के सहारे चलते हैं. रूपेश ने बताया कि प्रशासन ने कैंप लगाकर दिव्यांगों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए शासकीय कार्यालयों में कलेक्टर दर में नियुक्ति की थी. उनकी भी नियुक्ति हुई थी. उन्हें एसडीएम कार्यालय में भृत्य पद पर रखा गया था. लेकिन यहां भी उनके साथ धोखा हुआ.