कोरिया : नगर सेना एवं एसडीआरएफ के संभागीय सेनानी आरके पाण्डेय वार्षिक निरीक्षण के लिए अपने तीन दिवसीय प्रवास पर कोरिया पहुंचे. जहां उन्होंने शुक्रवार को सैनिकों के परेड और कीट का निरीक्षण किया. जिसमें अच्छा टर्न आउट रखने वाले जवानों को पुरस्कृत किया. वहीं लापरवाही बरतने वाले जवानों को भविष्य में दोबारा गलती न करने हेतु कड़ी चेतावनी दी.
संभागीय सेनानी ने सुनी समस्याएं : निरीक्षण के बाद संभागीय सेनानी ने सम्मेलन लिया. जिसमें सैनिकों से उनकी समस्याओं के बारे में जाना. जिला स्तर पर आने वाली समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु निर्देशित किया. सम्मेलन के दौरान सैनिकों की प्रमुख समस्या विगत 6 वर्षों से वेतन में वृद्धि ना होना रही. संभागीय सेनानी पाण्डेय ने कैंप की साज-सज्जा, सफाई व्यवस्था और रखरखाव को लेकर अपनी प्रसन्नता जाहिर करते हुए. जिला सेनानी और जिले के सैनिकों की प्रशंसा की साथ ही ड्यूटी के दौरान अनुशासन में रहकर कार्य करने के साथ परेड में और सुधार करने की बात कही.
koriya latest news : एसडीआरएफ के संभागीय सेनानी का कोरिया दौरा - संभागीय सेनानी आरके पाण्डेय
नगर सेना एवं एसडीआरएफ के संभागीय सेनानी तीन दिवसीय प्रवास पर कोरिया में हैं. जहां पर उन्होंने शुक्रवार को नगर सैनिकों की परेड देखी.साथ ही उनके कामकाज का निरीक्षण भी किया.koriya latest news
ये भी पढ़ें- ई-रिक्शा से कचरा इकट्ठा करेंगी स्वच्छता दीदीयां
निरीक्षण के दौरान कौन कौन था उपस्थित : उन्होंने निरीक्षण के दौरान उपनिरीक्षक सुखदेव राम बैक, सहायक उपनिरीक्षक सुरेश गुप्ता, महिला आरक्षक पूर्णिमा शर्मा, फॉलोवर्स दिव्या शर्मा, यातायात लांस नायक डॉ.महेश मिश्रा, फायर स्टेशन प्रभारी बबलू प्रसाद, भारत राम रवि सहित जिले भर के महिला एवं पुरुष सैनिक उपस्थित रहे. एसडीआरएफ के संभागीय सेनानी आरके पाण्डेय बताया कि हर साल की तरह इस बार भी कोरिया जिले का निरीक्षण करने आया हूं. (koriya latest news)