कोरिया: वनांचल क्षेत्र विकास खंड जनकपुर के ग्राम पंचायत बड़वाही के किराना दुकान में धड़ल्ले से मुनाफाखोरी की जा रही है. जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने एसडीएम से की. मूल्य से अधिक दाम में सामान बेचने की शिकायत के बाद एसडीएम मौके पर पहुंचे और दुकानदार को कड़े शब्दों में हिदायत दी.
ग्रामीणों की मानें तो दुकानदार 100 रूपए कीमत के 1 लीटर सरसो तेल के 130 रूपए वसूल रहा था, जबकि एक किलो प्याज 48 रूपए में दे रहा था. साथ ही दूसरी सामग्रियों के भी मनमाने दाम वसूल रहा था. ग्रामीणों ने कहा कि पूरा देश कोरोना वायरस से जूझ रहा है ऐसे संकट की इस घड़ी में शासन-प्रशासन और आम लोग एक-दूसरे की मदद कर रहे हैं लेकिन यहां दुकानदार रोजमर्रा के सामान की कीमत मनमाने तरीके से बेच रहा है.