कोरिया : मनेंद्रगढ़ एसडीएम आर.पी.चौहान ने बुधवार को नगरपालिका के वाटर फिल्टर प्लांट का निरीक्षण किया. उन्होंने निरीक्षण के दौरान पालिका के इंजीनियर और कर्मचारियों को पानी की शुद्धता बनाए रखने की हिदायत दी.
वाटर फिल्टर प्लांट का निरीक्षण पीलिया और कई संक्रामक बीमारी ज्यादातर पानी की वजह से फैलती है, इसे देखते हुए कोरिया कलेक्टर ने सभी ब्लॉक के एसडीएम को पानी की शुद्धता की जांच करने के आदेश दिए हैं. मनेंद्रगढ़ एसडीएम ने वाटर फिल्टर प्लांट पहुंचकर पानी को फिल्टर करने की प्रक्रिया को देखा और एलम, फिटकरी और क्लोरीन की मात्रा की जांच की. पालिका के कर्मचारियों को पानी की शुद्धता बनाए रखने का निर्देश दिया है.
पढ़ें:-किसानों को नहीं मिल रही धान के समर्थन मूल्य की राशि, कर्ज में दबे किसान कैसे चलाएंगे घर
साफ पानी नहीं आने की शिकायत
बारिश होने की वजह से कई बार पानी फिल्टर होने के बाद भी साफ नहीं आ रहा था, जिसकी शिकायत कई बार स्थानीय लोगों ने की थी. शिकायत को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने कार्रवाई की और वाटर फिल्टर प्लांट का निरीक्षण कर, कमियों को दूर किया जा रहा है.
पढ़ें:-कोरिया: एक नाव में 15 अधिकारी हुए सवार, जमकर उड़ीं सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
पानी के संक्रामक बीमारियों से बचाने के लिए जागरूकता
बारिश के दिनों में ज्यादातर बीमारियां पानी की वजह से होती हैं, जिसके कारण मानसून से पहले सभी वाटर सप्लाई और फिल्टर प्लांटों का निरीक्षण कर उन्हें दुरुस्त किया जा रहा है, जिससे नगरवसियों को बारिश में संक्रामक बीमारियों से बचाया जा सके. इसके अलावा पीलिया से बचने के लिए लोगों को बैनर और पोस्टर लगा कर भी जागरूक किया जा रहा है. साथ लोगों को घर जा कर पीलिया बीमारी से कैसे बचा जा सकता है यह भी बताया जा रहा है.