एमसीबी: एमसीबी जिले के भरतपुर विकासखंड के खेतौली से बाराती गाड़ी बारात लेकर जनुआ जा रही थी. जो जनकपुर मनेंद्रगढ़ तिराहे के पास अनियंत्रित होकर पलट गई. घटना में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मौके पर कोरिया जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन ने घायलों को तत्काल अपने वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जनकपुर भिजवाया. जहां घायलों का उपचार किया जा रहा है. गंभीर रूप से घायल लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया.
Road accident in MCB: अलग अलग दुर्घटना में 16 लोग घायल, 6 की स्थिति गंभीर
एमसीबी जिले के विकासखंड भरतपुर में एक ही दिन में दो अलग अलग दुघर्टना हुई. जिसमें 16 लोग घायल हो गये. जिसमें 6 लोगों की स्थिति गंभीर है. जिन्हें बेहतर उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
यह है दूसरी घटना:दूसरी घटना जनकपुर से कोटाडोल की है. जहां मार्ग में एक बन्दर के आटो के सामने आ गया. जिसे ऑटो चालक ने बचाने के लिए तेजी से ब्रेक लगाया गया. जिस वजह से ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई. घायलों को ग्रामीणों की मदद से तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जनकपुर लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल लोगों को रेफर कर दिया गया.
बंदर को बचाने के दौरान ऑटो पलटी:दानी प्रसाद ने बताया की "मैं सवारी लेकर जा रहा था. अचानक तिराहे पर बंदर सामने आ गया. उसे बचाने के चक्कर में मैंने जैसे ही ब्रेक मारा, ऑटो पलट गया. जिससे ऑटो में बैठे 5 लोगों में से 2 लोगों को गंभीर रूप से चोट आई है. लेकिन उनकी स्थिति अभी ठीक है."
अचानक मोड़ आने से हुआ हादसा:सोहन ने बताया कि "सामने अचानक मोड़ आने की वजह से गाड़ी चालक मोड़ नहीं पाया. गाड़ी पलट गई जिससे अधिकांश चोट 4 से 5 लोगों को आया है. जिसे डॉक्टर ने रिफर कर दिया है."
यह भी पढ़ें: Road Accident in GPM: 24 घंटे में गौरेला पेंड्रा मरवाही में हुए दो सड़क हादसों में 3 लोगों की मौत
जनकपुर स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर ने बताया की "2 अलग-अलग दुर्घटना हुई थी. जिसमें 2 की हालत खराब थी अभी उनके स्वास्थ्य में सुधार आया है. दूसरी घटना में 4 लोगों की हालत खराब थी. जिनको रिफर कर दिया गया है.