छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Republic Day celetration: गणतंत्र दिवस पर कोरिया में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने फहराया तिरंगा

कोरिया के गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने बैकुण्ठपुर रामानुज स्टेडियम में ध्वजारोहण किया. नवीन जिले मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में भी गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया. जहां मुख्य अतिथि भरतपुर के विधायक गुलाब कमरो ने ध्वजारोहण किया.

Republic Day celetration in koriya
कोरिया में गणतंत्र दिवस समारोह

By

Published : Jan 26, 2023, 8:25 PM IST

कोरिया में गणतंत्र दिवस समारोह

कोरिया:गणतंत्र दिवस समारोह में अहहीद के परिजनों का शाल श्री फल से सम्मानित किया गया. वहीं स्कूलों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिसमें लोग जम कर झूम उठे और आनंद लिया. जिले के सभी विभागों के झांकियों का भी प्रदर्शन किया गया. जिसमें जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया गया.

नवगठित जिला में गणतंत्र दिवस:एमसीबी कलेक्टर पीएस ध्रुव ने बताया कि "आज गणतंत्र दिवस पर नवगठित जिला में बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया है. जो की नवगठित जिला में गणतंत्र दिवस का आयोजन किया गया है. जिसमें सभी विभाग के झांकियों का प्रदर्शन भी किया गया है. यहां सभी स्कूल के सांस्कृतिक कार्यक्रम स्कूल के बच्चों के द्वारा भी किया गया. गणतंत्र दिवस समारोह जो कि नवगठित जिला होने की वजह से समारोह में पहली बार होने के कारण व्यवस्था का परीक्षण अच्छे से किया गया. जो कि सभी लोग मनेंद्रगढ़ के साथ-साथ सभी जिला वासी इस कार्यक्रम को देख सकें और आज जो देश के लिए अपनी जान न्योछावर किए हैं. उन शहीद परिवारों का भी सम्मान आज किया गया."

राज्यपाल ने कहा 'जय जोहार: गणतंत्र दिवस की शुभाकामनाएं देते हुए राज्यपाल ने 'जय जोहार' के साथ लोगों का अभिवादन किया. कहा "देश की आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के बाद अब हम गौरवशाली 74वां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं और इसके अमृत उत्सव की ओर बढ़ रहे हैं. यह दिन देश में अपना संविधान लागू करने, इस संविधान के अनुसार देश का संचालन करने, आम जनता को विधि सम्मत शक्तियां और अधिकार संपन्न बनाने का दिन है. वास्तव में यह जन जन का पर्व है."

यह भी पढ़ें: Republic Day celebration Jagdalpur गणतंत्र दिवस पर भूपेश बघेल की बड़ी सौगात, आदिवासियों, युवाओं, महिलाओं, श्रमिकों, औद्योगिक इकाइयों के लिए तोहफा

पर्यावरण संकट पर कही ये बात: राज्यपाल ने कहा कि "मेरी छत्तीसगढ़ सरकार में जल जंगल और जमीन और उससे जुड़े रोजगार के विषयों पर पहल करते हुए प्रदेशवासियों को आर्थिक और सामाजिक रूप से सक्षम बनाने का काम प्राथमिकता पर किया जा रहा है. खेती और जंगलों से बड़ी आबादी की आजीविका चलती है. इसे लेकर भी कई योजनाएं चलाई जा रही हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details