कोरिया:गणतंत्र दिवस समारोह में अहहीद के परिजनों का शाल श्री फल से सम्मानित किया गया. वहीं स्कूलों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिसमें लोग जम कर झूम उठे और आनंद लिया. जिले के सभी विभागों के झांकियों का भी प्रदर्शन किया गया. जिसमें जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया गया.
नवगठित जिला में गणतंत्र दिवस:एमसीबी कलेक्टर पीएस ध्रुव ने बताया कि "आज गणतंत्र दिवस पर नवगठित जिला में बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया है. जो की नवगठित जिला में गणतंत्र दिवस का आयोजन किया गया है. जिसमें सभी विभाग के झांकियों का प्रदर्शन भी किया गया है. यहां सभी स्कूल के सांस्कृतिक कार्यक्रम स्कूल के बच्चों के द्वारा भी किया गया. गणतंत्र दिवस समारोह जो कि नवगठित जिला होने की वजह से समारोह में पहली बार होने के कारण व्यवस्था का परीक्षण अच्छे से किया गया. जो कि सभी लोग मनेंद्रगढ़ के साथ-साथ सभी जिला वासी इस कार्यक्रम को देख सकें और आज जो देश के लिए अपनी जान न्योछावर किए हैं. उन शहीद परिवारों का भी सम्मान आज किया गया."
राज्यपाल ने कहा 'जय जोहार: गणतंत्र दिवस की शुभाकामनाएं देते हुए राज्यपाल ने 'जय जोहार' के साथ लोगों का अभिवादन किया. कहा "देश की आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के बाद अब हम गौरवशाली 74वां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं और इसके अमृत उत्सव की ओर बढ़ रहे हैं. यह दिन देश में अपना संविधान लागू करने, इस संविधान के अनुसार देश का संचालन करने, आम जनता को विधि सम्मत शक्तियां और अधिकार संपन्न बनाने का दिन है. वास्तव में यह जन जन का पर्व है."