कोरिया: प्रदेश में धान खरीदी के दौरान किसानों की समस्याओं को लेकर बीजेपी 22 जनवरी को प्रदेशव्यापी धरना-प्रदर्शन करने वाली है. इस प्रदर्शन में कलेक्ट्रेट का घेराव भी किया जाएगा. इसकी तैयारियों के मद्देनजर भाजपा जिला कार्यालय में प्रेसवार्ता आयोजित की गई. इसमें प्रमुख रूप से प्रदेश मंत्री और जिला संगठन प्रभारी प्रबल प्रताप सिंह जूदेव उपस्थित रहे.
'विश्वासघात का रिकॉर्ड बना रही है सरकार'
जिला संगठन प्रभारी प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार ने दो साल में विफलता का हर रिकॉर्ड बना दिया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों के साथ लगातार अन्याय कर रही है. हालात इतने खराब हैं कि मुख्यमंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष के क्षेत्र में भी किसान आत्महत्या कर रहे हैं.
धान खरीदी: 22 जनवरी को कांग्रेस के खिलाफ बीजेपी का प्रदर्शन: बृजमोहन
'दिवंगत किसान के परिजनों को 25 लाख की अनुग्रह राशि प्रदान की जाए'
जिला संगठन प्रभारी प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने राज्य सरकार से कई मांगें की हैं. इनमें किसानों के कटे हुए रकबा वापस करने, धान खरीदी केन्द्र में बारदाना उपलब्ध कराए जाने, किसानों के पूरे बकाया राशि का एकमुश्त भुगतान करने और बकाया बोनस भुगतान करने की मांग है. इसके अलावा दिवंगत किसान के परिजनों को 25 लाख की अनुग्रह राशि प्रदान करने और वनाधिकार पट्टा प्राप्त आदिवासी किसानों से धान खरीदी करने की बात कही है.
कलेक्टर कार्यालय का किया जाएगा घेराव
उन्होंने कहा कि प्रदेश भाजपा लगातार सड़क से सदन तक किसानों के मामलों को उठाती रही है. पार्टी ने सतत आंदोलनों, धरना-प्रदर्शन समेत तमाम लोकतांत्रिक उपायों का सहारा लेकर किसानों की समस्याओं को लेकर बघेल सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है. इसे मद्देनजर रखते हुए 22 जनवरी को जिला मुख्यालय में विशाल धरना-प्रदर्शन और कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया जाएगा.