कोरिया : New variant of covid BF 7 संक्रमण के खतरे को देखते हुए बचाव के लिए Indian government ने निर्देश जारी किए हैं. जिसके बाद राज्य शासन ने सभी जिलों में कोविड प्रबंधन की आवश्यक तैयारी करने और कोविड प्रबंधन प्रोटोकॉल का मॉक-ड्रिल करने के निर्देश दिये थे. इसी क्रम में Covid Treatment Hospital Kanchanpur बैकुंठपुर में सुबह 10.30 बजे मॉक ड्रिल आयोजित की गई. जिसमें स्वास्थ्य अमले ने कोविड हॉस्पिटल में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता और क्रियाशीलता का परीक्षण Preparations are complete to deal with new variant of covid किया.
कलेक्टर ने की मॉनिटरिंग :Collector Vinay Kumar Langeh खुद इस पूरी डेडिकेटेड mock drill में मौजूद रहे और अपने सामने सभी मेडिकल उपकरणों वेंटीलेटर, मल्टी पैरामॉनिटर ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर की कार्य प्रणाली का अवलोकन किया. इस दौरान CMHO Dr RS Senger और DPM डॉ प्रिंस जायसवाल को निर्देशित किया कि सभी उपकरण क्रियाशील रहें. पूर्व में कोविड प्रबंधन में ड्यूटी कर चुकी मेडिकल टीम भी तैयार रहे. हर परिस्थिति के लिए तैयारी सुनिश्चित करें. कलेक्टर ने कहा कि संधारण योग्य उपकरणों का परीक्षण और सुधार सुनिश्चित करें. सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित की जाए. स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें.