छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया में बिना आंधी-बारिश के बिजली कटौती की समस्या से लोग परेशान - संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव

कोरिया में बिजली की समस्या (power problem) को लेकर जनप्रतिनिधि लगातार अव्यवस्था को लेकर जिम्मेदारों को घेर रहे हैं. कोरिया में बिना आंधी पानी के बिजली काट दी जा रही है. जिसे लेकर लोग आक्रोशित हैं.

power is being cut unnecessarily in koriya
शिकायत करने पहुंचे जनप्रतिनिधि

By

Published : Jun 3, 2021, 2:53 PM IST

कोरिया: बैकुंठपुर से पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष और भाजपा जिला उपाध्यक्ष शैलेष शिवहरे ने विद्युत विभाग (electricity department) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष का आरोप है कि बिजली विभाग की तानाशाही रवैये से जिले वासियों को परेशानी हो रही है. शिवहरे ने अंग्रेजी हुकूमत का हवाला देते हुए कहा कि अंग्रेज तो चले गए लेकिन अंग्रेजी हुकूमत की तरह तानाशाही करने वाले अधिकारियों के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा.

जनप्रतिनिधियों का आरोप

कोरिया भाजपा जिला उपाध्यक्ष और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष शैलेष शिवहरे ने कहा कि आजकल जिला मुख्यालय बैकुंठपुर की विद्युत व्यवस्था (electrical system) एकदम चरमरा गई है. बगैर हवा पानी के भी जबरन दिन भर बिजली सप्लाई (power supply) बाधित होती रहती है. आए दिन शहर में कोई न कोई फीडर घटों तक बंद रहता है. उन्होंने कहा आज भी कलेक्ट्रेट फीडर दोपहर बाद से बंद है. बुधवार को भी दोपहर से बंद था. विद्युत विभाग के सब स्टेशन का फोन विद्युत सप्लाई बंद होते ही बिजी कर दिया जाता है. शैलेष शिवहरे ने कहा कि अगर बिजली कटौती (power cut) में यदि एक सप्ताह के अंदर सुधार नहीं हुआ तो वे रोज बिजली विभाग कार्यालय के गेट पर दोपहर 1 बजे से धरना देंगे.

बेमेतरा में PWD के विद्युत शाखा के अधिकारी, कर्मचारी लंबे समय से अनुपस्थित

सरकार के निर्देशानुसार क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति शत प्रतिशत जरूरी है. लेकिन इस क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति नदारद है. जब कोई उपभोक्ता इसकी शिकायत करते हैं तो उन्हें कई तरह की समस्या का हवाला देते हुए बिजली आपूर्ति बाधित होने की बात कही जाती है. जबकि सरकार ने क्षेत्र में हर संभव बिजली आपूर्ति करने के लिए विभाग को हिदायत दी है. उन्हें किसी भी सूरत में बिजली आपूर्ति कराने का निर्देश दिया है.

कार्यालय पहुंची संसदीय सचिव

मामले में संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव (Parliamentary Secretary Ambika Singhdeo) तत्काल बिजली विभाग कार्याल पहुंचीं. जहां उन्होंने अव्यवस्था के लिए बिजली विभाग के अधिकारी रामकुमार घुघरिया को फटकार लगाई. साथ ही जल्द समस्या सुलझाने के निर्देश दिए. संसदीय सचिव ने बताया कि कलेक्टर से इस विषय पर चर्चा हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details