मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर:मनेंद्रगढ़ वन मंडल के काष्ठागार में चल रहे बाउंड्री वाल के निर्माण कार्य को लेकर आईटीआई कार्यकता ने गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि वन विभाग में बिना किसी एस्टीमेट के कार्य कराया जा रहा, जिसमें गुणवत्ता को लेकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है. इस कार्य को लेकर सीसीएफ से भी शिकायत की गई है. जिस पर उन्होंने रोक लगाने के बाद भी कार्य कराया जा रहा है.
वन मण्डल मनेंद्रगढ़ के वन परिक्षेत्र काष्ठागार में चल रहे निर्माण कार्य को लेकर आईटीआई कार्यकर्ता अब्दुल सलाम कादरी ने शिकायत किया था. सीसीएफ अम्बिकापुर और पीसीसीएफ रायपुर से घटिया निर्माण की शिकायत किया गया था. जिसको लेकर सीसीएफ अम्बिकापुर द्वारा कार्य को रोकने की बात की है. यह कार्य अत्यंत घटिया है. कार्य में गुणवत्ता होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें:एसईसीएल भटगांव में 13 भूमि स्वामियों को मिली नौकरी, संसद सचिव को दिया धन्यवाद
वन मण्डला अधिकारी और रेंजर मनेंद्रगढ़ द्वारा कार्य कराया जा रहा है. न तो इस कार्य का कोई स्टीमेट है नहीं प्राकलन रिपोर्ट है न ही कोई इंजीनियर की रिपोर्ट है और न ही कोई निर्माण कार्य का बोर्ड लगाया गया है. उसके बाद भी घटिया निर्माण कार्य कराया जा रहा है. कार्य के बारे में जब सूचना के अधिकार के तहत जानकारी वन विभाग से मांगी गई तो वह कुछ बोल नहीं पाए जिसको लेकर आईटीआई कार्यकर्ता ने आरोप लगाया है कि मेरे द्वारा इस कार्य को लेकर सीसीएफ से भी शिकायत की गई है जिस पर उन्होंने रोक लगा दिया है.
वही इस पूरे मामले में वन विभाग के डीएफओ लोकनाथ पटेल ने कहा कि इस कार्य में कोई भी उच्च अधीकारियों के द्वारा निर्देश नहीं दिया गया है कि यह कार्य बंद करे. बाउंड्री वाल और कालम के निर्माण कार्य जो किया जा रहा है जिसका निरीक्षण किया जा रहा है और यह विभागीय कार्य के तहत कार्य करवाया जा रहा है. इस कार्य में पूरी गुवक्ता का ध्यान रखा जा रहा है."