कोरिया:राज्य में शराब दुकान खुलने से मदिरा प्रमियों के बीच खुशी देखी गई है. 4 मई से खोली गई दुकानों के सामने भारी भीड़ देखी गई है. ऐसे में कोरिया पुलिस बैरिकेड के सामने'नशे की हालत में वाहन न चलाएं' का पोस्टर लगाकर लोगों को जागरूक कर रही है.
जिस तरह से पूरे देश में कोरोना संक्रमण फैला हुआ है. राज्य सरकार ने शराब बिक्री से रोक हटा दी है. 4 मई को शराब दुकान चालू करने का शासन से आदेश आया था. जिसके बाद शराब प्रेमियों की लंबी लाइनें देखने को मिली. इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस शहरों में शराब प्रेमियों की कमी नहीं है. जिससे दुर्घटना का खतरा भी बढ़ जाता है. इसे ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन ने जगह-जगह लगे बैरिकेड में नशे की हालत में गाड़ी न चलाए का पोस्टर लगा कर लोगों को सजग करने का प्रयास कर रही है.