छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश से गिरफ्तार हुए कोरिया में चोरी के आरोपी - गहने

चोरी के मामले में पुलिस ने मध्य प्रदेश के सरई थाना क्षेत्र में रहने वाले 3 लोगों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने चोरी का सामान किया जब्त

By

Published : Jun 1, 2019, 8:09 AM IST

कोरिया: कोटाडोल थाना क्षेत्र में 3 दिन पहले हुई चोरी के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है. मामले में पुलिस ने मध्य प्रदेश के सरई थाना क्षेत्र में रहने वाले 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 1 किलो चांदी और 5 हजार रुपये नकद बरामद हुआ है.

मध्य प्रदेश से गिरफ्तार हुए कोरिया में चोरी के आरोपी

जेवरात और नकदी की हुई थी चोरी
अनुविभागीय पुलिस अधिकारी अनुज गुप्ता ने बताया कि कोटाडोल में रहने वाले मनोज कुमार गुप्ता ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसमें बताया गया कि 28 मई की रात अज्ञात चोरों ने मनोज के घर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. चोर घर में रखे सोना-चांदी के जेवरात और नकदी ले भागे थे.

तीन आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने मामले में पतासाजी शुरू की तो पता चला कि आरोपी मध्य प्रदेश के सरई गांव का रहने वाले हैं. अंतर्राज्यीय चोरों की सूचना मिलने के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस सरई पहुंच स्थानीय पुलिस की मदद से तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया, जिसपर सभी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. इसके बाद सभी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जिसके बाद तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details