कोरिया:जिले के पुलिस महकमे ने अपराधियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इसके तहत पुलिस ने अवैध कार्यों पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए अपने आपको मीडियाकर्मी बताकर मुख्य और शातिर गांजा तस्कर कन्हैया सिंह को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा पुलिस ने कन्हैया सिंह के साथी विकास मरावी को भी गिरफ्तार किया है.
बाइक से गांजा बेचने जा रहा था तस्कर
पुलिस को मुखबिर की ओर से जानकारी मिली थी कि एक व्यक्ति बाइक से दो बड़े बैग में गांजा भरकर बेचने के फिराक में निकला है और ग्राहक की तलाश में बस स्टॉप पर खड़ा है. इसके बाद पुलिस ने त्वरीत कार्रवाई करते हुए उच्च अधिकारियों के आदेश पर एक विशेष टीम बनाकर प्रायवेट वाहन से मौके पर जाकर पूछताछ की. पुलिस को पूछताछ करता देख आरोपी ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया.