कोरिया: सोनहत विकासखंड के ग्राम पंचायत केशगवा में पूर्व माध्यमिक शाला के सामने स्कूल के कैंपस के अंदर एक व्यक्ति धर्मपाल पंडो ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
सोनहत क्षेत्र के ग्राम पंचायत केशगवा के वार्ड नंबर 1 का धर्मपाल पंडो ग्राम पंचायत सुंदरपुर में भृत्य के रूप में पदस्थ था. मृतक के पिता ने बताया कि धर्मपाल पंडो बीते दिन सुबह छतरग गया था और शाम को वापस घर आने के बाद परिवार के साथ बैठकर खाना खाया और फिर बाहर निकल गया.
पुलिस कर रही घटना की जांच
देर रात तक जब धर्मपाल घर नहीं लौटा, तो परिवार के लोग उसे ढूंढने निकले, लेकिन रात होने के कारण धर्मपाल का कुछ पता नहीं चल पाया. सुबह जब लोगों ने घरमपाल को स्कूल की खिड़की में फंसी लगाए देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी. लोगों ने बताया कि गांव में फांसी का ये तीसरा केस है. फिलहाल पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है.
पढ़ें: धमतरी: बढ़ रहे आत्महत्या के मामले, अब तक 139 लोग कर चुके खुदकुशी
पिछले कुछ महीनों की घटना
- गरियाबंद के क्लास रूम में प्रधान पाठक ने लगाई फांसी, गांव में शोक की लहर.
- पेंड्रा में शिक्षक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद.
- रायपुर में एंटी करप्शन ब्यूरो में पदस्थ क्लर्क ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस.
- जांजगीर-चांपा के साकर गांव में प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर की खुदकुशी.
- मार्च महीने के दौरान दो बहनों ने एक साथ फांसी लगाकर अपनी जान दे दी.
- अप्रैल महीने के दौरान शंकरदाह में एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. सुसाइड करने से पहले युवक ने अपने भाई को व्हाट्सएप पर वॉइस मैसेज भेजा था.
- इसी तरह जून महीने में जिले के करेली बाड़ी पुलिस चौकी क्षेत्र के खिसोरा गांव में 11वीं क्लास के छात्र ने खुदकुशी कर ली.
- जुलाई महीने में एक 10 साल के बच्चे ने फांसी लगाकर जान दे दी.
- इसी महीने नगरी के बेलरगांव में एक 22 साल की युवती ने सीलिंग फैन में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.