छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया और एमसीबी में विकास कार्यों को मिलेगी रफ्तार - विधायक गुलाब कमरो

chhattisgarh supplementary budget कोरिया और एमसीबी जिले के कई विकास कार्यों को छत्तीसगढ़ के 2022-23 के अनुपूरक बजट में शामिल किया गया है. जिसमें नवीन जिला मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के लिए संयुक्त जिला कार्यालय भवन, जनकपुर से कोटडोल मार्ग आदि को बजट में शामिल किया गया है.

Approval of many development works of Koriya and MCB
कोरिया और एमसीबी को विकास कार्यों की सौगात

By

Published : Dec 2, 2022, 5:44 PM IST

Updated : Dec 2, 2022, 6:54 PM IST

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर:chhattisgarh supplementary budget 2022 23 के अनुपूरक बजट में कोरिया और एमसीबी जिले के कई बड़े कार्यों को शामिल किए गया है. इनमें सबसे बड़ा फायदा भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र को होगा. भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र की वर्षों पुरानी कई मांगो को बजट में शामिल किया गया है.


एमसीबी जिले में कार्यलयों को मिली स्वीकृति:नवीन जिला मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के लिए संयुक्त जिला कार्यालय भवन को बजट में शामिल किया गया है. जिला कृषि कार्यालय, जिला उद्यानिकी कार्यालय एवं नवीन जिले के अधिकारी कर्मचारियों के लिए क्वॉटर निर्माण कार्य को द्वितीय अनुपूरक 2022 23 में शामिल किया गया है. इसके अलावा जिला कोषालय के लिए भी बजट में प्रावधान है. विधायक गुलाब कमरो ने कहा कि "अब दोनों जिलों का विकास तीव्र गति से होगा."


कोटाडोल सड़क के निर्माण में आएगी तेजी:विधायक गुलाब कमरो ने बताया कि "जनकपुर से कोटाडोल रोड में लोगों का मुआवजा लम्बे समय तक लंबित रहा. लेकिन अब उन्हें मुवाबजा मिलेगा. द्वितीय अनुपूरक बजट में इसके लिए 344 लाख रूपए का प्रावधान किया गया है. वहीं बहरासी में हायर सेकेंडरी स्कूल भवन के निर्माण कार्य के लिए 121 लाख रूपए का प्रावधान किया है. बजट में ग्रामीण अंचलों में मूलभूत सुविधाओं के विस्तार का भी ख्याल रखा गया है"

यह भी पढ़ें: अनुपूरक बजट पेश, बाजार से नहीं लिया कोई नया ऋण: सीएम बघेल

सोनहत विकासखण्ड के कई बड़े कार्य शामिल:विधायक गुलाब कमरो की मांग पर भेंट मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री की घोषणा को भी बजट में शामिल किया गया है.मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा भेंट मुलाकात कार्यक्रम में रामगढ़ और रजौली में सोनहत 50 बेड नवीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन एवं रामगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का 30 बिस्तर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उन्नयन की घोषणा की गई थी. जिसे बजट में शामिल किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार सोनहत के नवीन अस्पताल हेतु 445.30 लाख एवं रामगढ़ नवीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन हेतु 84.36 लाख का प्रावधान किया गया है. इसी तरह क्षेत्र के कई छोटे-बड़े कार्य अनुपूरक बजट में शामिल किए गए हैं.

Last Updated : Dec 2, 2022, 6:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details