कोरिया: मनेंद्रगढ़ जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाले सभी सचिव एक सूत्रीय मांग को लेकर धरने पर बैठ गए हैं. धरने की वजह से कामकाज काफी प्रभावित हो रहा है. संघ ने अपनी मांग के लिए राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ को भी पत्र लिखकर पंचायत सचिव का शासकीयकरण किए जाने का अनुरोध किया है.
मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश पंचायत सचिव संघ छत्तीसगढ़ के प्रांतीय आह्वान पर मनेंद्रगढ़ जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले सभी ग्राम पंचायतों के सचिव शनिवार से तहसील कार्यालय के समीप काम बंद करने के साथ ही अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. संघ के अध्यक्ष गौरी शंकर शर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के पंचायत सचिव 29 विभाग के 200 प्रकार के कार्य को जमीनी स्तर पर ईमानदारी से पूरा करते हैं. साथ ही राज्य सरकार व केंद्र सरकार की समस्त योजनाओं को लोकतंत्र के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का भी काम करते हैं, लेकिन उसके बावजूद भी सचिवों को शासकीय कर्मचारी नहीं माना जा रहा है.