कोरिया: शादी का झांसा देकर लगातार 5 साल तक नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले एक युवक को झगराखाण्ड पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पीड़िता की शिकायत के बाद 24 घंटे के भीतर युवक को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है.
पीड़िता ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी जितेंद्र चौहान उसके पड़ोस में रहता है. जो बीते पांच साल से प्रेम प्रसंग में शादी करने की बात कहकर लगातार उसके साथ दुष्कर्म करता रहा. पीड़िता ने बताया कि दोस्त के नए खाली मकान में उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया जाता था.
पीड़िता ने आगे बताया कि उसके बाद जब भी उसे मौका मिलता रहा, आरोपी जितेंद्र ने उसका शारीरिक शोषण किया. आखिरी बार बीते मार्च में पीड़िता को धोखा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया और इसी 5 जून को शादी करने अपने गांव चला गया. जब 11 जून को अपने घर वापस आया तो आरोपी जितेंद्र चौहान ने पीड़िता को बताया कि मेरे घर वाले ने मेरा जबरन शादी करा दिया है और मैं तुमसे शादी नही कर सकता.