कोरिया: छत्तीसगढ़ सरकार के 2 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में विकासखंड भतपुर में एक दिवसीय फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. प्रदर्शनी सभी विकासखंडों में 27 दिसंबर से 31 दिसंबर तक आयोजित किए जाने की योजना है. प्रदर्शनी में राज्य सरकार की विगत दो सालों की प्रमुख उपलब्धियों को रंगीन और सुंदर छायाचित्रों के साथ प्रदर्शित किया गया है.
जनकपुर साप्ताहिक बाजार में जनसम्पर्क विभाग ने एक दिवसीय विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया था. प्रदर्शनी स्थल पर जिला स्तरीय अधिकारी पहुंचे थे. प्रदर्शनी को देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे थे. इस दौरान अधिकारियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया था. लोगों ने विकास गतिविधियों से संबंधित जानकारी भी ली थी.