कोरिया: चिरमिरी बड़ा बाजार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बड़ी मामला सामने आया है. गर्भवती महिला की ब्लड रिपोर्ट ही बदल दी गई. पूरे चिरमिरी की जनता इलाज के लिए बड़ा बाजार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निर्भर रहते हैं. इस पर स्वास्थ्य महकमा शांत है.
चिरमिरी बड़ा बाजार स्वास्थ्य केंद्र की लापरवाही यह भी पढ़ें:भाजपाइयों पर लगा पुलिस जवान से मारपीट का आरोप
सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर आरोप: गर्भवती महिला के पति ने सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर आरोप लगाया है. महिला की ब्लड जांच के दौरान रिपोर्ट में B+ ग्रुप दर्शाया गया. चूंकि गर्भवती महिला को यह पहले से जानकारी थी कि उसका ब्लड ग्रुप B+ नहीं है. O+ है. इस बात की सही जानकारी के लिए महिला के पति ने पत्नी कूी ब्लड जांच और कई जगह कराई. जिससे इस बात की पुष्टि हुई कि ब्लड ग्रुप O+ ही है.
स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों ने इलाज पर्ची में लिखी गई ब्लड जांच हो या चिरमिरी के 40 वार्डों के स्वास्थ्य मितानिनों सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लाए जाने वाले मरीजों का ब्लड जांच हो. लैब टेक्नीशियन बंटी पैकरा के द्वारा की जाती है. जब ब्लड जांच की रिपोर्ट 72 घंटे के लंबे समय अंतराल में दी जा रही है तो ऐसी बड़ी लापरवाही स्वास्थ्य कर्मी द्वारा नहीं होनी चाहिए.
ब्लड जांच की रिपोर्ट में गड़बड़ी: लापरवाही किसी भी मरीज के जिंदगी के लिए खतरा हो सकता है. कुछ महीनों पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को 100 बिस्तरों वाला सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल बनाने के लिए भूमि पूजन हुआ है. जिसका निर्माण कार्य चल रहा है. मरीजों के ब्लड जांच रिपोर्ट को लेकर ऐसी लापरवाही की उम्मीद स्वास्थ्य कर्मचारियों से नहीं की जा सकती.