छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

एमसीबी के जंगलों में हाथियों की आमद, ग्रामीण रात जागरण को मजबूर

कोरिया और मनेन्द्रगढ़ वन मण्डल में लगातार हो रही हाथियों की आमद से हर कोई परेशान हो गया है. movement of elephants in mcb 12 हाथियों का दल क्षेत्र में विचरण कर फसलों के साथ ही मकानों को भी क्षति पहुंचा रहा है. forest department in alert mode जिस वजह से ग्रामीण भयभीत होकर रात्रि जागरण को मजबूर हो रहे हैं. mcb news update

presence of elephants in MCB
एमसीबी में हाथियों की आमद

By

Published : Dec 23, 2022, 6:44 PM IST

एमसीबी: गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान बैकुंठपुर Guru Ghasidas National Park Baikunthpur के अंतर्गत आने वाले पार्क परिक्षेत्र जनकपुर के ग्राम खोहरा जंगल में 12 हाथियों का दल घूम रहा है. movement of elephants in mcb हाथियों की आमद से ग्रामीण दहशत में हैं. forest department in alert mode दूसरे जिलों से लगातार हाथियों के कोरिया में आने से वन विभाग भी परेशान है. अब कोरिया और एमसीबी जिले में हाथियों के प्रवेश को रोकने के लिए स्थाई नीति बनाने की मांग की जा रही है. mcb news update

हाथियों के दल ने जमाया डेरा:गुरुवार को पार्क परिक्षेत्र जनकपुर के खोहरा गांव के नजदीक जंगलों में 12 हाथियों के दल ने अपना डेरा जमा लिया है. हाथी खाने की तलाश में गांव पहुंच रहे हैं. इससे ग्रामीणों को जान माल का भय भी बना हुआ है. गुरुवार रात हाथियों ने ग्रामीणों के कच्चे मकान को तोड़ दिया. घर में रखे अनाज को खा लिया. ये तो गनीमत रही कि हाथियों ने कोई जनहानि नहीं की.

यह भी पढ़ें: कांग्रेस की सरकार ने छत्तीसगढ़ को कर्जदार कर दिया: नारायण चंदेल

ग्रामीणों को जंगल की तरफ ना जाने की सलाह:जंगलों में हाथियों की उपस्थिति से वन विभाग भी अंजान नहीं है. वनविभाग की तरफ से ग्रामीणों को जंगल की ओर ना जाने की सलाह दी जा रही है. आलम तो यह है कि हाथियों का दल ही गांव की ओर चला आ रहा है. ऐसे में ग्रामीण क्या करें, उनकी समझ से परे है. गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान
Guru Ghasidas National Park Baikunthpur से प्रवेश करने वाले हाथियों के दल से लोगों को सुरक्षित रखने का प्रयास किया जा रहा है. हाथी दल को उनके नियमित सुरक्षित मार्ग से आगे बढ़ाने के लिए वन विभाग स्टाफ पूरी तरीके से तैनात और सक्रिय है. हाथियों द्वारा किए गए फसलों के नुकसान का भी आंकलन किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details