एमसीबी: गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान बैकुंठपुर Guru Ghasidas National Park Baikunthpur के अंतर्गत आने वाले पार्क परिक्षेत्र जनकपुर के ग्राम खोहरा जंगल में 12 हाथियों का दल घूम रहा है. movement of elephants in mcb हाथियों की आमद से ग्रामीण दहशत में हैं. forest department in alert mode दूसरे जिलों से लगातार हाथियों के कोरिया में आने से वन विभाग भी परेशान है. अब कोरिया और एमसीबी जिले में हाथियों के प्रवेश को रोकने के लिए स्थाई नीति बनाने की मांग की जा रही है. mcb news update
हाथियों के दल ने जमाया डेरा:गुरुवार को पार्क परिक्षेत्र जनकपुर के खोहरा गांव के नजदीक जंगलों में 12 हाथियों के दल ने अपना डेरा जमा लिया है. हाथी खाने की तलाश में गांव पहुंच रहे हैं. इससे ग्रामीणों को जान माल का भय भी बना हुआ है. गुरुवार रात हाथियों ने ग्रामीणों के कच्चे मकान को तोड़ दिया. घर में रखे अनाज को खा लिया. ये तो गनीमत रही कि हाथियों ने कोई जनहानि नहीं की.