कोरिया: कोरिया जिले में कोरोना संक्रमण के खतरा को बढ़ता देख जिला प्रशासन ने लॉकडाउन लगाया हुआ हुआ है. जिससे कोरोना संक्रमण की चेन तो तोड़ा जा सके. जिले में लॉकडाउन का सख्ती से पालन हो इसके लिए जिले में हर चौक-चौराहे में पुलिस टीम मौजूद है. घर से बेवजह निकलने वाले लोगों को समझाइश भी दिया जा रहा है कि वे बिना किसी जरुरी काम के घर से बाहर न निकले. लेकिन इसके बावजूद जिले में लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं.
अब तक 48 लोगों की मौत
जिले में बुधवार को नए कोरोना पोजिटिव मरीजों की संख्या 234 रही. जो अब जिला प्रशासन के लिए चिंता का विषय बन गई है. कुल पोजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1 हजार 252 तक पहुंच गई है. जिले में बुधवार को कोरोना से मरने वालों की संख्या 2 रही. अब तक जिले में कुल 48 लोगों की मौत हो चुकी है.