छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 200 के पार - अस्पतालों में बिस्तर की संख्या

कोरिया जिले में बुधवार को कोरोना के 234 नए मरीज मिले. जिले में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिसे देखते हुए प्रशासन भी तैयार है.

more than 200 corona infected patients found in koriya
कोरिया में 200 से ज्यादा कोरोना मरीज

By

Published : Apr 14, 2021, 10:28 PM IST

कोरिया: कोरिया जिले में कोरोना संक्रमण के खतरा को बढ़ता देख जिला प्रशासन ने लॉकडाउन लगाया हुआ हुआ है. जिससे कोरोना संक्रमण की चेन तो तोड़ा जा सके. जिले में लॉकडाउन का सख्ती से पालन हो इसके लिए जिले में हर चौक-चौराहे में पुलिस टीम मौजूद है. घर से बेवजह निकलने वाले लोगों को समझाइश भी दिया जा रहा है कि वे बिना किसी जरुरी काम के घर से बाहर न निकले. लेकिन इसके बावजूद जिले में लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं.

अब तक 48 लोगों की मौत

जिले में बुधवार को नए कोरोना पोजिटिव मरीजों की संख्या 234 रही. जो अब जिला प्रशासन के लिए चिंता का विषय बन गई है. कुल पोजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1 हजार 252 तक पहुंच गई है. जिले में बुधवार को कोरोना से मरने वालों की संख्या 2 रही. अब तक जिले में कुल 48 लोगों की मौत हो चुकी है.

जशपुर में कोविड वैक्सीनेशन को लेकर बढ़ी जागरूकता

कुल 47 बिस्तरों की व्यवस्था

कोरिया कोविड केयर सेंटर कंचनपुर में 100 बेड और SECL हॉस्पिटल चरचा में 50 बेड की व्यवस्था भी है. जो सुचारू रूप से संचालित की जा रही है. 100 बिस्तरीय कंचनपुर में IGU में 6 बेड, एचडीयू के 8, ऑक्सीजनेटेड बेड 33 को मिलाकर कुल 47 बेड निर्धारित है.

जरुरी सेवाएं रहेगी चालू

जिले में इमरजेंसी जैसी सेवाओं में दवाई दुकान, क्लीनिक, पेट्रोल पंप को छोड़कर बाकी सब बंद है. जिले में अभी पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन, दवा उपलब्ध है. जिससे इमरजेंसी जैसे हालातों से निपटा जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details