कोरिया : इन दिनों कोरिया जिले के चिरमिरी नगर निगम में बंदरों का आतंक देखने को मिल रहा है. ये बंदर झुंड बनाकर आते हैं और लोगों के घर के साथ ही दुकानों में घुसकर सामानों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. लोगों में बंदरों को लेकर दहशत का माहौल बना हुआ है. वन विभाग को इसकी जानकारी लोगों की ओर से की गई है. वन विभाग की टीम ने बंदरों को कई बार भगाने का प्रयास किया, बावजूद इसके ये बंदर शहरी क्षेत्र में आकर उत्पात मचा रहे हैं. कई लोगों को बंदर को जख्मी भी किया है.
चिरमिरी नगर निगम क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में इन दिनों बंदरों ने उत्पात मचाकर रखा हुआ है. यह बंदर कभी किसी के घर के अंदर घुस कर घरों में बने खाने के सामान को तहस-नहस करते हैं, तो कभी दुकान में घुसकर राशन के सामान को नुकसान पहुंचाते हैं. बंदरों के झुंड ने कई लोगो पर हमला कर उन्हें जख्मी भी किया है.