छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

'कांग्रेस सरकार से पहले जिला अस्पताल के बिस्तर पर कुत्ते सोया करते थे' - पूर्व विधायक श्याम बिहारी जयसवाल

मनेंद्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल के एक बयान के बाद सियासी घमासान शुरू हो गया है. मनेंद्रगढ़ के पूर्व विधायक ने उनके बयान की निंदा की है. साथ ही उन्हें जनता से माफी मांगने की बात कही है.

controversial statement of Vinay Jaiswal
विधायक विनय जायसवाल के बिगड़े बोल

By

Published : Jan 9, 2021, 5:13 PM IST

Updated : Jan 9, 2021, 5:25 PM IST

कोरिया: मनेंद्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल के एक बयान के बाद सियासी घमासान शुरू हो गया है. विधायक ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि दो साल पहले जब हमारी सरकार नहीं थी तो चिरमिरी के अस्पतालों के बिस्तरों में कुत्ते सोया करते थे. जिसके जवाब में पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने विनय जायसवाल से जनता से माफी मांगने की बात कही. उन्होंने कहा कि अगर विनय जायसवाल ऐसा नहीं करते हैं तो उनके कार्यालय के सामने धरना दिया जाएगा और उनके खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा.

विनय जायसवाल का बयान

चिरमिरी में ब्लॉक अध्यक्ष सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें विधायक ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि, 'दो साल पहले जब हमारी सरकार नहीं थी तो चिरमिरी के अस्पतालों के बिस्तरों में कुत्ते सोया करते थे.' इस बयान पर बीजेपी नेता का कहना है कि उनका ये बयान समझ से परे है. खुद डॉक्टर होने के बावजूद ऐसा बयान घोर निंदनीय है.

पढ़ें:BJP कार्यकर्ताओं ने रीति-नीति से तंग आकर थामा कांग्रेस का दामन

पूर्व विधायक का निशाना

पूर्व विधायक और भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्यामबिहारी जायसवाल ने विनय जायसवाल के इस बयान की निंदा की है. उन्होंने कहा कि मनेन्द्रगढ़ विधायक का जनता की तुलना पशुओं से करना अशोभनीय है. उन्होंने कहा कि विनय जायसवाल अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं. वे सत्ता के मद में इस कदर डूबे हैं कि उन्हें इंसान और पशुओं में भेद समझ नहीं आ रहा है.

भाजपा करेगी प्रदर्शन

पूर्व विधायक ने कहा विधायक विनय जायसवाल को अपने इस बयान के लिए जनता से माफी मांगनी चाहिए या फिर उन्हें इस्तीफा देना चाहिए. यदि वे माफी नही मांगेंगे तो भारतीय जनता पार्टी विनय जायसवाल के कार्यालय का घेराव करेगी. साथ ही उनके खिलाफ प्रदर्शन करेगी.

Last Updated : Jan 9, 2021, 5:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details