छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ग्रामीण पुरुषों को कोरोना वैक्सीन से नपुंसक हो जाने का डर, विधायक लोगों को कर रहे जागरूक - MLA Gulab Kamro

ग्रामीणों में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर भ्रम के कारण संक्रमितों की संख्या और बढ़ी है. ऐसे में भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो (Bharatpur Sonhat MLA Gulab Kamro) गांव-गांव घूमकर लोगों को वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक कर रहे हैं. साथ ही वैक्सीन लगवाने वालों को सम्मानित भी कर रहे हैं.

MLA Gulab Kamro is making villagers aware of applying corona vaccine
विधायक गुलाब कमरो गांव-गांव कर रहे जागरूक

By

Published : Jun 7, 2021, 2:21 PM IST

कोरिया:कोरिया में कोरोना संक्रमण (corona infection in koriya) की रफ्तार कम हुई है. जिले में हर दिन औसतन 50 से 60 कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. शहरी क्षेत्रों में कोरोना संक्रंमण तो कम हुआ है, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के मामले बढ़े हैं. कोरोना वैक्सीनेशन (corona vaccination ) को लेकर भ्रम के कारण संक्रमितों की संख्या और बढ़ी है. ऐसे में भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो (Bharatpur Sonhat MLA Gulab Kamro) गांव-गांव में घूमकर लोगों को वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक कर रहे हैं. साथ ही वैक्सीन लगवाने वालों को सम्मानित भी कर रहे हैं.

विधायक गुलाब कमरो गांव-गांव कर रहे जागरूक


'किसी के बहकावे में नहीं आएं'

रविवार को विधायक गुलाब कमरो ने अपने निर्वाचित क्षेत्र के दौरे के दौरान ग्रामीणों को कोरोना टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया. साथ ही जो ग्रामीण टीका लगवा चुके हैं, उन्हें सम्मानित भी किया. इस दौरान विधायक गुलाब कमरो ने लोगों को प्रेरित करते हुए कहा कि कोरोना महामारी से बचने के लिए टीका लगवाना बहुत जरूरी है. यहां जितने अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित हैं, इन सभी के साथ मैं खुद कोरोना का टीका लगवाया हूं. आप लोगों के सामने बिल्कुल स्वस्थ हूं. कोरोना टीके से घबराने की आवश्यकता नहीं है. यह बीमारी से बचाता है. किसी के बहकावे में बिल्कुल न आएं और अपनी बारी आने पर टीका अवश्य लगवाएं.

कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों को संक्रमण का खतरा, इधर कोरबा में शिशु रोग विशेषज्ञ के सभी पद खाली

ग्रामीणों में ये फैली है वैक्सीन को लेकर अफवाह

कोरोना वैक्सीन को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में कई तरह की अफवाह फैली हुई है. महिलाओं को लगता है कि वैक्सीन लगाने से वे कभी मां नहीं बन पाएंगी. साथ ही ग्रामीण पुरुषों में भ्रम है कि टीका लगवाने से नपुंसक हो जाएंगे. इसके अलावा मौत हो जाने और ज्यादा बीमार हो जाने की भी अफवाह फैली हुई है. इसके कारण ग्रामीणों और अधिकारियों के समझाने के बावजूद भी लोग कोरोना टीका लगवाने सेंटर नहीं आ रहे हैं. इसी वजह से प्रशासन और जनप्रतिनिधि गांव-गांव में जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं.

छत्तीसगढ़ में 2 महीने बाद रविवार को मिले एक हजार से कम कोरोना मरीज

ABOUT THE AUTHOR

...view details