कोरिया: एक दिवसीय दौरे पर जिला प्रभारी नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया शुक्रवार को कोरिया पहुंचे. यहां उन्होंने बड़ी मीटिंग ली, जिसमें क्षेत्र के तीनों विधायक और पार्टी के पदाअधिकारी मौजूद रहे. इस बैठक में नवनिर्वाचित महापौर, नगर पालिका अध्यक्ष , नगर पंचायत अध्यक्ष से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पर चर्चा हुई.
प्रभारी मंत्री शिव डहरिया का कोरिया दौरा, पंचायत चुनाव को लेकर की चर्चा - शिव डहरिया का कोरिया दौरा
शुक्रवार को नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया ने कोरिया जिले का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर चर्चा की.
कोरिया जिले में पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस के असंतुष्ट नेताओं से भी नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया ने बात की. काफी रसाकस्सी के बाद कुछ ने नाम वापस लिया कुछ पार्टी से बगावत कर मैदान में डटे हैं.
मंत्री शिव डहरिया ने भूपेश सरकार की कामयाबी गिनाईं
इस दौरान शिव डहरिया ने कांग्रेस सरकार की एक साल की कामयाबी गिनवाई. उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार ने जो काम एक साल में किया बीजेपी की सरकार 15 साल में भी नहीं कर पाई. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने महिला, किसान, नौजवान सभी के विकास के लिए योजना बनाई हैं.