छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया के कई गांव कंटेनमेंट जोन घोषित

छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस घटने लगे हैं. इसके देखते हुए प्रदेश के लगभग सभी जिलों को अनलॉक किया जा रहा है. हालांकि कोरिया जिले के कई गांवों में एक साथ 10 से ज्यादा कोरोना संक्रमितों के मिलने के बाद इन गांवों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है.

भरतपुर कंटेनमेंट जोन

By

Published : May 26, 2021, 7:19 PM IST

कोरिया:बरहोरी, तिलौली, सिंगरौली और भरतपुर को 14 दिनों के लिए कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. भरतपुर के अनुविभागीय दंडाधिकारी की रिपोर्ट पर कलेक्टर ने फैसला लिया है. इन गांवों में 10 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.

कलेक्टर के आदेश के बाद इन गांवों को बाहर से आने-जाने वाले लोगों के लिए प्रतिबंधित कर दिया है. आम लोगों के लिए इन गांवों में जाना या इन गांव वालों को बाहर निकलना प्रतिबंधित कर दिया है. गांव में लॉकडाउन का पालन कराने के लिए भरतपुर के प्रभारी तहसीलदार बजरंग लाल साहू को नियुक्त किया गया है.

कलेक्टर एसएन राठौर ने तहसीलदार की रिपोर्ट पर कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए फैसला लिया है. करहियाखांड में 54 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट आने के बाद कलेक्टर ने करहियाखांड गांव से निर्धारित परिधि क्षेत्र को 14 दिनों के लिए कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. विशेष परिस्थितियों को छोड़कर कंटेनमेंट एरिया में किसी के भी आने-जाने पर रोक लगा दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details