छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

SECL के GM के घर की विधायक ने काटी पाइप लाइन, श्रमिक कॉलोनी में पानी सप्लाई नहीं होने से थे नाराज

कोरिया में श्रमिक कालोनियों में पानी सप्लाई बंद करने के कारण लोगों को समस्या आ रही थी. जिसके बाद मनेन्द्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल ने SECL चिरमिरी के जीएम के घर के ही पाइपलाइन को आरी से काट दिया.

Manendragarh MLA Vinay Jaiswal cut pipeline to SECL GM's house in koriya
विधायक ने SECL GM के घर का काटी पाइपलाइन

By

Published : Sep 10, 2020, 5:09 PM IST

कोरिया:मनेन्द्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल ने SECL चिरमिरी के जीएम के घर की पाइपलाइन को आरी से काट दिया. विधायक विनय अपने कांग्रेस के कार्यकर्ता के साथ जीएम के घर जाकर नारेबाजी करते हुए पाइप को काट दिया. हैरत की बात यह है कि जिस दौरान विधायक पाइपलाइन काट रहे थे, उस वक्त मौके पर भारी पुलिसबल मौजूद था.

विधायक ने SECL के GM के घर का काटी पाइपलाइन

चिरमिरी SECL के कुरासिया खदान में लगातार बारिश होने से पानी भर जाने के पानी खदान से पानी निकलने में प्रबंधन लगा हुआ है. जिस कारण श्रमिक कॉलोनी में पानी सप्लाई बंद किया गया है, जिससे लोगों को लगातार पानी की सम्सया हो रही थी. लोग अपनी शिकायत लेकर विधायक के पास पहुंचे, जिसके बाद विधायक ने दलबल के साथ चिरमिरी SECL के महाप्रबंधक घनश्याम सिंह के निवास पहुंचे और उनके घर पर पानी पहुंचाने के लिए लगी पाइपलाइन को काट दिया.

पढ़ें- सरगुजा: खेत में लावारिस हालत में मिली नवजात, सीतापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती


श्रमिक कालोनियों में टेंकरों के जरिए से पानी सप्लाई किया जाएगा

SECL चिरमिरी कोयला प्रबंधन पर इतिहास का सबसे आक्रमक रुख स्थानीय विधायक से किया जाने पर अधिकारियों ने जीएम कार्यालय में बैठकर चर्चा करने का आग्रह किया, जिसपर विधायक और गोदरीपारा क्षेत्र के 6 पार्षदों ने मुख्य महाप्रबन्धक चिरमिरी के साथ बैठक की. जीएम ने आश्वस्त किया गया कि हम ज्लद ही श्रमिक कॉलोनी में टैंकरों के जरिए से पानी सप्लाई कराया जाएगा. फिलहाल इस मामले में जीएम घनश्याम सिंह ने निंदनीय बताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details