छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धान खरीदी केंद्र पहुंचकर किसानों से मिले विधायक, कहा - 'बीजेपी फैला रही अफवाह' - koriya latest news

मनेंद्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल ने खड़गवां ग्राम पंचायत के धान खरीदी केंद्र का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कि, 'भाजपा किसानों को गुमराह करने का काम रही है'.

Manendragarh MLA reached paddy procurement center
मनेंद्रगढ़ विधायक पहुंचे धान खरीदी केंद्र

By

Published : Jan 7, 2020, 5:43 PM IST

Updated : Jan 7, 2020, 6:34 PM IST

कोरिया :मनेंद्रगढ़ सेकांग्रेस विधायक विनय जायसवाल ने मंगलवार को धान खरीदी केंद्रों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जुबानी हमला बोला. विधायक ने कहा कि, 'भाजपा किसानों को गुमराह करने का काम रही है. किसी भी किसान को कोई शिकायत नहीं है. सभी किसानों का धान खरीदा जा रहा है'.

धान खरीदी केंद्र पहुंचकर किसानों से मिले विधायक

विधायक ने खड़गवां ग्राम पंचायत स्थित धान खरीदी केंद्र का जायजा लेते हुए किसानों को किसी भी तरह की परेशानी न हो इसके निर्देश केंद्र के अधिकारियों और कर्मचारियों को दिए साथ ही किसानों से भी बात कर उनका हाल जाना.

पढ़े: 'नागरिकता संशोधन अधिनियम लाकर हमने लोगों को बर्बरता से बचाया'

विनय जायसवाल ने कहा कि, 'किसानों को कोई परेशानी नहीं है. किसान अपना धान बड़े आसानी से बेच रहे हैं. सभी किसान खुश हैं. भाजपा सिर्फ भ्रम फैला रही है. सरकार ने जो 2500 रुपए क्विंटल की दर से धान खरीदने का वादा किया है, उसे पूरा किया जाएगा'.

Last Updated : Jan 7, 2020, 6:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details