छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया: सब्जी मंडी में शेड निर्माण के लिए विधायक ने की 5 लाख रुपये देने की घोषणा

मनेंद्रगढ़ में सब्जी व्यापारियों की समस्या को देखते हुए विधायक ने उचित व्यवस्था करने की बात कही है. इसे लेकर विधायक ने सब्जी मंडी में शेड निर्माण के लिए राशि की घोषणा की है.

shed in vegetable market
विधायक विनय जायसवाल

By

Published : Jun 9, 2020, 4:27 PM IST

Updated : Jun 9, 2020, 8:12 PM IST

कोरिया:मनेंद्रगढ़ में फुटकर सब्जी व्यापारियों को शहर में सब्जी बेचने के लिए परेशान होना पड़ रहा है. सब्जी व्यापारी प्रशासन के आये दिन जगह बदलने की वजह से परेशान हैं. इस पर विधायक विनय जायसवाल ने सब्जी व्यापारियों के लिए शेड निर्माण कराने की घोषणा की है.

शेड निर्माण के लिए राशि की घोषणा

सब्जी व्यापारी अपनी समस्या लेकर नगर पालिका कार्यालय पहुंचे. जहां उनसे नगर पालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल, उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी तिवारी, सीएमओ हरदयाल रात्रे ने चर्चा की और समस्या का समाधान करने की बात कही. इसके बाद सब्जी व्यापारियों की समस्या की जानकारी मिलने पर विधायक विनय जायसवाल भी नगर पालिका कार्यालय परिसर पहुंचे. विधायक ने मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल और सीएमओ हरदयाल रात्रे से चर्चा करने के बाद सब्जी मंडी में ही फुटकर सब्जी बाजार लगाने की बात कही. साथ ही यहां की शेड की समस्या के लिए पांच लाख रुपये देने की घोषणा की.

कोरिया: 81 दिनों बाद खुला भगवानपुर का प्रसिद्ध चांग देवी मंदिर, इन शर्तों के साथ करना होगा दर्शन

विधायक के आने पर राजनीति

विधायक के पहुंचने पर वहां राजनीति भी दिखाई दी. नगर पालिका अध्यक्ष विधायक के पहुंचने के 1 घंटे बाद पहुंची और उपाध्यक्ष भी कार्यालय परिसर में होने के बावजूद विधायक से मिलने नहीं गए. वहां मौजूद लोगों के लिए ये चर्चा का विषय बना रहा.

कब तक मिलेगी समस्या से निजात

विधायक और नगर पालिका अध्यक्ष ने जल्द ही सब्जी व्यापारियों की समस्या दूर हो जाने की बात कहते हुए सब्जी मंडी में दुकान लगाने की बात कही है. अब देखना होगा कि सब्जी व्यापारियों को इस समस्या से कब तक निजात मिल पाती है.

Last Updated : Jun 9, 2020, 8:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details