कोरिया:मनेंद्रगढ़ में फुटकर सब्जी व्यापारियों को शहर में सब्जी बेचने के लिए परेशान होना पड़ रहा है. सब्जी व्यापारी प्रशासन के आये दिन जगह बदलने की वजह से परेशान हैं. इस पर विधायक विनय जायसवाल ने सब्जी व्यापारियों के लिए शेड निर्माण कराने की घोषणा की है.
सब्जी व्यापारी अपनी समस्या लेकर नगर पालिका कार्यालय पहुंचे. जहां उनसे नगर पालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल, उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी तिवारी, सीएमओ हरदयाल रात्रे ने चर्चा की और समस्या का समाधान करने की बात कही. इसके बाद सब्जी व्यापारियों की समस्या की जानकारी मिलने पर विधायक विनय जायसवाल भी नगर पालिका कार्यालय परिसर पहुंचे. विधायक ने मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल और सीएमओ हरदयाल रात्रे से चर्चा करने के बाद सब्जी मंडी में ही फुटकर सब्जी बाजार लगाने की बात कही. साथ ही यहां की शेड की समस्या के लिए पांच लाख रुपये देने की घोषणा की.
कोरिया: 81 दिनों बाद खुला भगवानपुर का प्रसिद्ध चांग देवी मंदिर, इन शर्तों के साथ करना होगा दर्शन