छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Manendragarh Chirmiri Bharatpur News: बैगा परिवार का घर गिराने पहुंची राजस्व टीम, सदमे से मुखिया की मौत - एसडीएम भरतपुर

एमसीबी जिला के भरतपुर में पूर्वजों के बनाए आशियाने को उजड़ने के खतरे को देख पिछड़ी जनजाति बैगा परिवार के मुखिया की सदमे से मौत हो गई. परिवार ने राजस्व टीम की कार्रवाई को सदमे और फिर मौत की वजह बताया. वहीं राजस्व विभाग ने फिर से नक्शे की जांच पड़ताल की बात कही है. MCB District

Villagers gathered after the death of the head of the family in the shock of house collapse
घर गिरने के सदमें में मौत के बाद जुटे ग्रामीण

By

Published : Feb 7, 2023, 2:18 PM IST

बैगा परिवार के मुखिया की सदमे से मौत

एमसीबी:एमसीबी जिले के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र विकासखंड भरतपुर के जनकपुर में राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहलाने वाली विशेष पिछड़ी जनजाति (बैगा परिवार) के घर गिराने का नोटिस राजस्व विभाग ने पिछले दिनों नोटिस चस्पा किया था. पिछले दिनों राजस्व टीम घर गिराने पहुंची, जिसे देख प्रेमलाल बैगा बेहोश हो गए. परिवार ने आरोप लगाया कि इसी सदमें से सोमवार को उनकी मौत हो गई.

1935 के पहले के दस्तावेजों में है जमीन के उल्लेख:प्रेमलाल बैगा की पुश्तैनी जमीन का उल्लेख 1935-36 के पूर्व और बाद के रिकॉर्ड में है. विकासखंड जनकपुर के तुर्रापारा निवासीप्रेमलाल बैगा के पुरखे करीब 60 साल से शासकीय जमीन पर कब्जा कर कृषि कार्य करते आ रहे है. 20 साल पहले जनकपुर में भूमाफिया सक्रिय हो गए. राजस्व विभाग से मिलकर शासकीय जमीनों को खोज कर कब्जा कर लिया.

Durg Crime News: दुर्ग पुलिस पर यूपी पुलिस ने किया अपहरण का केस, यहां जानें क्या है वजह

रिकाॅर्ड में हेराफेरी कर बनवाया गया पट्टा:आरोप है किराजस्व रिकाॅर्ड गायब कराने के साथ ही रिकाॅर्ड में हेराफेरी कर पट्टा तक बनवा लिया गया. गरीब बैगा परिवार पट्टा नहीं बनवा सका, जबकि सरकार के निर्देशानुसार प्रशासन 2005 से पूर्व के काबिज भूमि का शिविर के माध्यम से आवेदन लेकर लोगों को पट्टा वितरण किया जा रहा है.

जमीन से संबंधित दस्तावेज

भूमाफिया से विवाद के बाद दूसरे के नाम हो गई जमीन:ग्राम पंचायत जनकपुर की सरपंच जयमनिया बाई ने बताया कि "प्रेमलाल बैगा का परिवार अपने पिता के जीवित काल के समय से ही मकान और खेत बनाकर निवास कर रहा है. एक स्थानीय भूमाफिया से विवाद होने के बाद बैगा परिवार के पुरखो के कब्जे की जमीन अचानक दूसरे के नाम हो गई. पिछले दिनों प्रशासनिक अमला जब जेसीबी लेकर बैगा परिवार का मकान गिराने पहुंचा तो परिवार का मुखिया सदमे से अचेत हो गया. इलाज के दौरान सोमवार की सुबह उनका निधन हो गया."

BSF seized naxalites hidden pistols: नक्सलियों ने छिपाकर रखे थे पिस्टल और कारतूस, बीएसएफ ने किया जब्त

कई बार पट्टा बनवाने के लिए किया आवेदन:परिवार की राधा बैगा ने बताया कि "हम लोग यहां चार पांच पीढ़ियों से बसे हुए हैं. अब हमारा घर गिराने एसडीएम और तहसीलदार आए हुए हैं जेसीबी मशीन लेकर, लेकिन घर नहीं गिरा पाए. वापस चले गए. हम लोगों के पास पूरा कागज है लेकिन आज तक हमारा पट्टा नहीं बन पाया है. जेसीबी मशीन देखकर पति और ससुर को सदमा लगा. ससुर का इलाज के दौरान हॉस्पिटल में स्वर्गवास हो गया. जब तक हम लोगों के साथ न्याय नहीं होगा, तब तक हम लोग इनका अंतिम संस्कार नहीं करेंगे."

परिवार ने जो दस्तावेज दिखाए उसमें नहीं था नक्शा: एसडीएम भरतपुर मूलचंद चोपड़ा का कहना है कि "परिवार ने जो दस्तावेज दिखाए थे, उसमें नक्शा नहीं था. परिवार के साथ पूरी सहानुभूति है. पुराना आवंटन है, प्रक्रिया लंबी है. दस्तावेज और नक्शा दिखवाया जा रहा है. जो भी हमसे बन पड़ेगा वह सब हम करेंगे."

ABOUT THE AUTHOR

...view details