कोरिया:धान खरीदी को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही है. हालांकि कुछ मामलों पर संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों ने कार्रवाई की है. बावजूद धान खरीदी केंद्रों में प्रबंधकों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला भरतपुर जनपद क्षेत्र के धान खरीदी केंद्र कंजिया का है. किसानों से प्रति बोरी 41 किलो 225 ग्राम धान भराया जा रहा है. जिसपर किसानों ने आपत्ति जताई है.
पढ़ें: छत्तीसगढ़: 8 जनवरी तक 64.65 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी
भरतपुर तहसीलदार धान खरीदी केंद्र कंजिया पहुंचे. 2 दिन पहले ही किसानों ने शिकायत की थी, लेकिन कार्रवाई नहीं की गई. कंजिया धान खरीदी केंद्र में प्रबंधक प्रति बोरी 41 किलो 225 ग्राम धान तौल रहा है. शासन के नियम प्रति बोरी 40 किलो 700 ग्राम ही है. तहसीलदार ने पंचनामा कर कार्रवाई की.
पढ़ें: छत्तीसगढ़: किसानों के मुद्दों को लेकर बड़े स्तर पर प्रदर्शन करेगी भाजपा