छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

प्रेमिका ने की शादी की बात तो उतार दिया मौत के घाट, प्रेमी गिरफ्तार

बैकुंठपुर में मिका को अपने प्रेमी से शादी की जिद करना भारी पड़ गया और इसी बात पर तैश में आकर युवक ने गला दबाकर अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी. इस मामले को पुलिस ने सुलझाकर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया.

थाना प्रभारी

By

Published : Apr 1, 2019, 7:08 PM IST

प्रेमी ने हत्या कि प्रेमीका की
कोरिया : जिले के बैकुंठपुर के गांव देवगढ़ में एक लड़की की लाश मिलने से गांव में सनसनी फैल गई है. इस मामले में प्रेमिका को अपने प्रेमी से शादी की जिद करना भारी पड़ गया और इसी बात पर तैश में आकर युवक ने गला दबाकर अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी. इस मामले को पुलिस ने सुलझाकर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया.

बता दें कि जिला मुख्यालय बैकुंठपुर से लगभग 150 किलोमीटर दूर जनकपुर थाने क्षेत्र के देवगढ़ में रहने वाली मृतका का मध्य प्रदेश के सीधी जिले के निवासी विवेक पांडेय से 3 साल से अफेयर चल रहा था. बीते 28 मार्च को बीएससी प्रथम वर्ष का पेपर देने के बाद जब वह घर नहीं पहुंची तब परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई. इधर, ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी कि, फुलझर नाले के पास एक युवती का शव पेड़ से लटका हुआ मिला है.

आरोपी ने पुलिस को किया गुमराह
परिजनों के जानकारी देने के बाद पुलिस ने आरोपी विवेक पांडेय से पूछताछ शुरू की तो उसने पहले पुलिस गुमराह किया. इसके बाद जब पुलिस को हकीकत बताई, तो पूरा मामला साफ हो गया.

पीड़िता डाल रही थी शादी का दबाव
आरोपी ने पुलिस को बताया कि मृतका उस पर शादी करने के लिए दबाव डाल रही थी, लेकिन उसका विवाह कहीं और तय था. इस बात को लेकर उसने 28 मार्च को अपनी प्रेमिका को मौत के घाट उतार दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details