छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अखबार पढ़कर ऐसे बनाता था ठगी का शिकार, आपभी जानकर चौंक जाएंगे - गिरफ्तारी से बचाने के लिए वसूली

कोरिया पुलिस ने एक फर्जी पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया है. आरोपी पर पुलिसकर्मी बन ग्रामीणों को फर्जी केस में फंसाने और गिरफ्तारी से बचाने के नाम पर वसूली का आरोप है.

फर्जी पुलिसकर्मी बन वसूली का आरोप

By

Published : Aug 10, 2019, 8:25 PM IST

Updated : Aug 10, 2019, 10:05 PM IST

कोरिया: केलाहरी थाना क्षेत्र में ठगी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. विजय कुमार यादव नाम के एक युवक पर फर्जी पुलिसकर्मी बन वसूली का आरोप लगा है. आरोपी पर फर्जी केस में फंसाने और गिरफ्तारी से बचाने के नाम पर वसूली का आरोप है.

फर्जी पुलिसकर्मी गिरफ्तार

मामले में ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी विजय कुमार यादव अखबार से किसी केस में फंसे लोगों की जानकारी लेकर उसके घर पहुंच जाता था और उसे गिरफ्तारी से बचाने के नाम पर उससे वसूली करता है. ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

एक ग्रामीण से लिया था 12 हजार रुपये

खिल्लारी थाना क्षेत्र के एक ग्रामीण ने बताया कि बीते दिनों एक युवक उसके घर पहुंचा और विजय कुमार यादव बताते हुए खुद को पुलिसकर्मी बताया. ग्रामीण ने बताया कि वो एक केस में आरोपी है, इसका फायदा उठाते हुए विजय कुमार ने उसे मामले में गिरफ्तारी से बचाने की बात कह उससे 20 हजार रुपये मांगे, जिसपर ग्रामीण ने इतने पैसे नहीं होने की बात कह विजय कुमार को 12 हजार रुपये दे दिए.

शक के आधार पर हिरासत में लिया गया आरोपी

पैसे लेने के बाद दूसरे दिन ग्रामीण ने विजय कुमार को केलाहरी गांव के पास घूमते हुए देखा, जिसपर उसने पैसे की बात को लेकर पूछताछ की, तब उसने ग्रामीण को गुमराह करने की कोशिश की. विजय के बयान पर ग्रामीण को शक हुआ और उसने इसकी जानकारी पुलिस को दे दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया.

अखबार से लेता था जानकारी

हिरासत में लेने के बाद जब पुलिस ने विजय कुमार से पूछताछ की तो पता चला कि वो फर्जी पुलिसकर्मी है. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. मामले एसडीओपी अनुज गुप्ता ने कहा, पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वो अखबार से ऐसी घटनाओं की जानकारी लेता था, जिसमें कोई आरोपी होता था. जानकारी लेने के बाद आरोपी विजय कुमार उसके घर जाता था और खुद को पुलिसकर्मी बता उससे ठगी करता था. फिलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और मामले की कार्रवाई में जुट गई है.

Last Updated : Aug 10, 2019, 10:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details