कोरिया: केलाहरी थाना क्षेत्र में ठगी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. विजय कुमार यादव नाम के एक युवक पर फर्जी पुलिसकर्मी बन वसूली का आरोप लगा है. आरोपी पर फर्जी केस में फंसाने और गिरफ्तारी से बचाने के नाम पर वसूली का आरोप है.
मामले में ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी विजय कुमार यादव अखबार से किसी केस में फंसे लोगों की जानकारी लेकर उसके घर पहुंच जाता था और उसे गिरफ्तारी से बचाने के नाम पर उससे वसूली करता है. ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
एक ग्रामीण से लिया था 12 हजार रुपये
खिल्लारी थाना क्षेत्र के एक ग्रामीण ने बताया कि बीते दिनों एक युवक उसके घर पहुंचा और विजय कुमार यादव बताते हुए खुद को पुलिसकर्मी बताया. ग्रामीण ने बताया कि वो एक केस में आरोपी है, इसका फायदा उठाते हुए विजय कुमार ने उसे मामले में गिरफ्तारी से बचाने की बात कह उससे 20 हजार रुपये मांगे, जिसपर ग्रामीण ने इतने पैसे नहीं होने की बात कह विजय कुमार को 12 हजार रुपये दे दिए.