छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Koriya crime news छत्तीसगढ़ से जुड़े महाराष्ट्र चाइल्ड ट्रैफिकिंग के तार - मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर

Koriya crime news छत्तीसगढ़ के जनकपुर में चोरी का बच्चा खरीदने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है. महाराष्ट्र पुलिस चाइल्ड ट्रैफिकिंग के मामले में हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ करेगी.

छत्तीसगढ़ से जुड़े महाराष्ट्र चाइल्ड ट्रैफिकिंग के तार
छत्तीसगढ़ से जुड़े महाराष्ट्र चाइल्ड ट्रैफिकिंग के तार

By

Published : Nov 18, 2022, 4:33 PM IST

Updated : Nov 18, 2022, 6:47 PM IST

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : महाराष्ट्र नागपुर के चाइल्ड ट्रैफिकिंग मामले के तार छत्तीसगढ़ से जुड़ते नजर आ रहे हैं. नए जिले मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के जनकपुर में एक दंपति को चोरी का बच्चा बेचा गया था. मामले की शिकायत मिलने के बाद नागपुर पुलिस ने जिले के जनकपुर से 3 लोगों को हिरासत में ले लिया है. पुलिस इन्हें पूछताछ के लिये नागपुर ले गई है. (child trafficking linked to Chhattisgarh)

किसने खरीदा था बच्चा : आपको बता दें कि चाइल्ड ट्रैफिकिंग गिरोह की मुखिया श्वेता खान से जनकपुर निवासी विक्की जगवानी ने एक बच्चा खरीदा था. महाराष्ट्र के नागपुर के अंबाझरी थाने में गिरोह की मुखिया और जनकपुर निवासी विक्की जगवानी उसकी पत्नी पिंकी जगवानी और बहन पिंकी वाधवानी समेत अन्य पर अपराध दर्ज था. (Koriya crime news)

छत्तीसगढ़ से जुड़े महाराष्ट्र चाइल्ड ट्रैफिकिंग के तार

ये भी पढ़ें- चिरमिरी में कोयले का अवैध कारोबार

कब आई पुलिस की टीम :थाने में दर्ज शिकायत के बाद शुक्रवार की सुबह महाराष्ट्र पुलिस जनकपुर पहुंची और 3 लोगों को पकड़कर नागपुर ले गई. आगे की पूछताछ में इस प्रकरण में कई लोगों के शामिल होने की आशंका है. (Maharashtra child trafficking links)

Last Updated : Nov 18, 2022, 6:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details