मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : महाराष्ट्र नागपुर के चाइल्ड ट्रैफिकिंग मामले के तार छत्तीसगढ़ से जुड़ते नजर आ रहे हैं. नए जिले मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के जनकपुर में एक दंपति को चोरी का बच्चा बेचा गया था. मामले की शिकायत मिलने के बाद नागपुर पुलिस ने जिले के जनकपुर से 3 लोगों को हिरासत में ले लिया है. पुलिस इन्हें पूछताछ के लिये नागपुर ले गई है. (child trafficking linked to Chhattisgarh)
किसने खरीदा था बच्चा : आपको बता दें कि चाइल्ड ट्रैफिकिंग गिरोह की मुखिया श्वेता खान से जनकपुर निवासी विक्की जगवानी ने एक बच्चा खरीदा था. महाराष्ट्र के नागपुर के अंबाझरी थाने में गिरोह की मुखिया और जनकपुर निवासी विक्की जगवानी उसकी पत्नी पिंकी जगवानी और बहन पिंकी वाधवानी समेत अन्य पर अपराध दर्ज था. (Koriya crime news)