कोरिया: कोरोना के कारण पूरे विश्व में दहशत का माहौल है. कोरोना संक्रमित का आंकड़ा दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. इस बीच मझौली के पास गजनी गांव के रहने वाले बोरवेल ठेकेदार के मजदूर बिलासपुर से पैदल चलकर पांच दिनों में 700 किलोमीटर की यात्रा कर जनकपुर पहुंचे हैं.
बिलासपुर से 700 किलोमीटर की दूर पैदल चलकर जनकपुर पहुंचे मजदूर - gajni village
बोरवेल कंपनी में काम करने वाले मजदूर बिलासपुर से पैदल चलकर पांच दिनों में 700 किलोमीटर की यात्रा कर जनकपुर पहुंचे हैं.
बताया जा रहा है कि मझौली के पास गजनी गांव के बोरवेल ठेकेदार के मजदूर बिलासपुर में मजदूरी करते थे, कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन का माहौल है. इस बीच आने-जाने का कोई साधन नहीं है, जिसके कारण यह मजदूर बिलासपुर से पैदल 700 किलोमीटर की यात्रा कर पिछले 5 दिन बाद जनकपुर पहुंचे हैं.
जब मजदूर से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि कुल 7 लोग यात्रा कर जनकपुर पहुंंचे हैं. यह मजदूरी के लिए बिलासपुर में काम करते थे. इनका सहयोग रास्ते के लोग भी करते हैं. फिर भी दूसरे राज्य और जिले से आने वाले सभी लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करना बेहद जरूरी है. सरकार को चाहिए कि जितने भी मजदूर पैदल चलकर आए है, उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर उनकी मदद करना चाहिए. बता दें, मजदूर जब जनकपुर पहुंचे तो उनका सहयोग ग्राम पंचायत कीओर से किया गया.