छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गर्मी में घूमने के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन, कोरिया के जलप्रपात का लुत्फ उठाइये

छत्तीसगढ़ समेत पूरे भारत में गर्मी का सीजन शुरू हो गया है. गर्मी से निजात पाने के लिए सैलानी सैर के लिए ठंडे और बेस्ट डेस्टिनेशन का रूख करते हैं. कोरिया जिले में भी ऐसे कई जलप्रपात हैं, जहां आप घूम सकते हैं और झरने का मजा ले सकते हैं. आइये जानते हैं कोरिया के बेस्ट जलप्रपात कौनसे हैं और आप वहां कैसे पहुंच सकते हैं.

koriya waterfall
कोरिया जलप्रपात

By

Published : Apr 15, 2022, 2:25 PM IST

कोरिया:अप्रैल के शुरुआती दिनों में ही गर्मी ने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. ऐसे में सैलानी इस गर्मी से निजात पाने के लिए प्राकृतिक ठंडी जगह की तलाश करते हैं. आइए कोरिया के कुछ ऐसी ही जगहों के बारे में जानते हैं, जहां जाने से आपको इस गर्मी में ठंडी का एहसास मिलेगा.

कोरिया के जलप्रपात का लुत्फ उठाइये

यह भी पढ़ें:कोरिया का रमदहा जलप्रपात, जिसकी खूबसूरती निहारने पहुंच रहे सैलानी

रामदाह जलप्रपात कोरिया :रामदाह जलप्रपात (Koriya Ramdah waterFall) चारों तरफ से जंगल से घिरा हुआ है. यह सुंदर झरना है. यहां पर ऊंची चट्टानों से पानी नीचे गिरता है. इस झरने में नहाने का मजा भी ले सकते हैं. इस जगह पर रेत का किनारा है, जहां पर आपको बहुत मजा आएगा. यहां आने के लिए रोड इतनी अच्छी नहीं है. लेकिन यहां पहुंचकर झरने का का लुत्फ उठा सकते हैं. यह झरना बनास नदी पर बना हुआ है. रामदाह जलप्रपात की दूरी बैकुंठपुर से 110 किमी और मनेंद्रगढ़ से 70 किमी है. सड़क मार्ग के जरिए आप यहां पहुंच सकते हैं. यह जलप्रपात भरतपुर गांव के पास स्थित है.

अमृतधारा जलप्रपात: अमृतधारा जलप्रपात (Koriya Amritdhara waterfall) कोरिया जिले का मुख्य पर्यटन स्थल है. यह हसदेव नदी पर बनने वाला एक सुंदर जलप्रपात है. यह जलप्रपात बैकुंठपुर और मनेंद्रगढ़ रोड में स्थित है. मुख्य सड़क से अंदर के तरफ जंगल में स्थित यह जलप्रपात बहुत सुंदर है. अमृतधारा जलप्रपात करीब 90 फीट ऊंचा है. जलप्रपात चट्टानों के ऊपर से नीचे बहता है और बहुत ही सुंदर लगता है. यह जलप्रपात बहुत ही अच्छी तरह से विकसित किया गया है. पर्यटन विभाग की ओर से जलप्रताप के आसपास पर्यटकों के लिए काफी सुविधाएं विकसित की गई है. अमृतधारा जलप्रपात के पास में छोटा सा गार्डन बनाया गया है, जहां पर पिकनिक मना सकते हैं.

गौरघाट जलप्रपात:गौराघाट जलप्रपात घने जंगल के अंदर स्थित है. यह हसदेव नदी पर बना हुआ है. यहां आकर बहुत अच्छा लगता है. यहां हसदेव नदी का पानी कुंड में गिरता है. जलप्रपात में आप नहाने का मजा ले सकते हैं. जलप्रपात को देखने के लिए हर समय सैलानी आते रहते हैं. इस जलप्रपात तक बाइक और कार से आसानी से पहुंच सकते हैं. चट्टानों के ऊपर से जलप्रपात का दृश्य बहुत सुंदर लगता है. आसपास पूरा हरियाली भरा माहौल रहता है.

यह भी पढ़ें:कोरिया का अमृतधारा जलप्रपात पर्यटकों की बना पहली पसंद, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र से पहुंच रहे लोग

कुबेर घाट जलप्रपात: हसदेव नदी पर बना हुआ एक और सुंदर जलप्रपात है. यह जलप्रपात कोरिया जिले में गौर घाट जलप्रपात के पास ही स्थित है. यह जलप्रपात घने जंगलों में स्थित है. आप यहां पर भी घूमने के लिए आ सकते हैं. इस जलप्रपात के बारे में ज्यादा लोगों को जानकारी नहीं है. इसलिए यहां पर बहुत कम भीड़ आ पाती है. यहां हर मौसम में आकर शांतिमय वातावरण का आनंद ले सकते हैं. परिवार के साथ आने के लिए यह काफी अच्छी जगह मानी जाती है.

कर्मघोंघा जलप्रपात: कोरिया जिले में घने जंगलों के अंदर स्थित है. यह जलप्रपात मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा पर स्थित है. यह जलप्रपात बहुत सुंदर है. इस जलप्रपात में बहुत ऊंचाई से पानी नीचे गिरता है. यहां पर आपको मंदिर भी देखने के लिए मिलता है, जिसे कर्मघोंघेश्वर धाम कहते हैं. इस जगह पर हरे भरे पेड़-पौधे, साथ ही छोटे-छोटे खूबसूरत नहर देखने को मिल जायेंगे. कर्मघोंघा झरना प्राकृतिक सुंदरता से घिरा हुआ है. झरना ऊंची चट्टानों से नीचे गिरता है. यहां पर चारों तरफ पेड़-पौधे देखने के लिए मिलते हैं, जो बहुत सुंदर लगते हैं. आप यहां पर बरसात के समय घूमने के लिए आ सकते हैं.

हैंशिव जलप्रपात: हैंशिव धारा एक सुंदर जलप्रपात है. यह जलप्रपात कोरिया में धरमपुर गांव के पास स्थित है. यह जलप्रपात मुख्य सड़क से कुछ दूरी पर जंगल के अंदर स्थित है. महादेव घाट तर्रा एक सुंदर पिकनिक स्थल है. ये जगह कोरिया के केव्राबहरा नाम के गांव के पास स्थित है. यह जगह जंगल में स्थित है. यहां पर आपको हसदेव नदी का सुंदर दृश्य देखने के लिए मिलता है. हसदेव नदी यहां पर चट्टानों के ऊपर से बहती हुई आगे बढ़ती है, जो बहुत अच्छी लगती है. यहां गर्मी के दिनों में भी समय गुजार सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details