कोरिया:नगर पालिका ने 83 आवंटित दुकानों का किराया जमा नहीं करने पर 32 दुकानों को सील किया है. इन दुकानों पर 50 लाख रुपये किराया और प्रीमियम बकाया है. राशि वसूली के लिए नगर पालिका बैकुंठपुर ने कई बार संबंधित दुकानों को नोटिस भी जारी किया गया. इसके बाद भी दुकानदारों की ओर से बकाया जमा नहीं कराया गया.
इसके बाद नगर पालिका प्रशासन की ओर से सख्ती दिखाते हुए दुकानों में तालाबंदी की कार्रवाई की गई. किराया वसूली के लिए नगर पालिका लंबे समय से प्रयास किए जा रहे थे, लेकिन राशि जमा नहीं होने पर दुकानों को सील कर दिया गया है. नगर पालिका के अमले ने बकायादारों को राशि जमा कराने की हिदायत भी दी थी.