छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया: किराया नहीं जमा करने पर 32 दुकानों पर कार्रवाई, नगर पालिका ने किया सील - cg news

कोरिया नगर पालिका ने किराया नहीं पटाने पर 32 दुकानों को सील किया है. इन दुकानों पर 50 लाख रुपये किराया और प्रीमियम बकाया है.

koriya municipality seal 32 shops on non-payment of rent
किराया नहीं जमा करने पर 32 दुकानों पर कार्रवाई

By

Published : Dec 4, 2020, 7:06 PM IST

कोरिया:नगर पालिका ने 83 आवंटित दुकानों का किराया जमा नहीं करने पर 32 दुकानों को सील किया है. इन दुकानों पर 50 लाख रुपये किराया और प्रीमियम बकाया है. राशि वसूली के लिए नगर पालिका बैकुंठपुर ने कई बार संबंधित दुकानों को नोटिस भी जारी किया गया. इसके बाद भी दुकानदारों की ओर से बकाया जमा नहीं कराया गया.

किराया नहीं जमा करने पर 32 दुकानों पर कार्रवाई

इसके बाद नगर पालिका प्रशासन की ओर से सख्ती दिखाते हुए दुकानों में तालाबंदी की कार्रवाई की गई. किराया वसूली के लिए नगर पालिका लंबे समय से प्रयास किए जा रहे थे, लेकिन राशि जमा नहीं होने पर दुकानों को सील कर दिया गया है. नगर पालिका के अमले ने बकायादारों को राशि जमा कराने की हिदायत भी दी थी.

कोरिया: कलेक्टर ने जारी की 33 लाख 50 हजार रुपए की राहत राशि

27 दुकानों को किया गया सील

हालांकि, इस दौरान कई बकायादारों से नगर पालिका की बहस भी हुई. तालाबंदी की कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप की स्थिति बन गई. पहले दिन पांच दुकानदारों ने नगर पालिका कोष में 3 लाख 55 हजार रुपए जमा कराए है. इस मामले में नगर पालिका सीएमओ ज्योत्सना टोप्पो ने बताया कि दुकानों पर 50 लाख रुपए की मोटी रकम बकाया है. पहले दिन 3 लाख 55 हजार रुपए मिलने पर पांच दुकानों के ताले खुलवाए गए हैं. इसके अलावा 27 दुकानों को सील भी किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details