छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में कोरिया को मिली छूट, सोशल डिस्टेंसिंग करते दिखे लोग

20 अप्रैल के बाद से सरकार ने कुछ क्षेत्रों में छूट देने की बात कही थी. चूंकि कोरिया जिला ग्रीन जोन में है, इसलिए जिला प्रशासन ने यहां लॉकडाउन से थोड़ी छूट दी है. जिसके बाद लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं.

By

Published : Apr 21, 2020, 4:35 PM IST

exemption in lockdown
लॉकडाउन में कोरिया को मिली छूट

कोरिया: कोरोना वायरस प्रभाव के मामले में ग्रीन जोन होने के कारण कोरिया जिले में मंगलवार से दुकानों के खुलने और लोगों को दुकानों में जाने की ढील दे दी गई है. आज से बाजारों में लोग नजर आने लगे हैं. दरअसल 20 अप्रैल के बाद से सरकार ने कोरोना वायरस से अप्रभावित क्षेत्रों को छूट देने की बात कही थी. इसलिए जिला प्रशासन ने कोरिया को ग्रीन जोन मानकर छूट दी है. बता दें कि प्रशासन ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है और लोग निर्देशों का पालन करते नजर आ रहे हैं.

कोरिया को मिली छूट

कोरोना संक्रमण को देखते हुए पूरे देश में 25 मार्च से 3 मई तक लॉकडाउन है. इस दौरान जरूरी सेवाओं को छूट दी गई थी, बाकी सारी दुकानों को बंद रखने के आदेश दिए गए थे. सरकार ने लॉकडाउन-1 के बाद ये बात कही थी कि जिन जिलों में लॉकडाउन का कड़ाई से पालन किया जाएगा और जहां कोरोना के संक्रमित मरीज नहीं मिलेंगे, वहां छूट दी जाएगी. करीब 26 दिन लॉकडाउन रहने के बाद प्रशासन ने इसे ग्रीन जोन मानकर ढील दी है.

दुकानों को खोलने का आदेश मिलने के बाद से बाजारों में लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है. लोगों का कहना है कि लॉकडाउन में थोड़ी ढील मिलने से काफी लोग अपना काम कर पा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details